अमरीका: अमेज़ॉन की डिलीवरी में निकला गांजा

Amazon

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीका के फ्लोरिडा में रहने वाले एक दंपति उस वक्त हैरत में पड़ गए जब उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेज़ॉन की डिलीवरी में 30 किलो गांजा मिला.

ऑरलैंडो के रहने वाले इस जोड़े ने नाम ना ज़ाहिर करने की शर्त पर स्थानीय मीडिया को इसकी जानकारी दी.

उन्होंने स्टोरेज के काम आने वाले प्लास्टिक के डब्बों का ऑर्डर दिया था लेकिन उन्हें जो पैकेट उन्हें मिला, वो उम्मीद से ज़्यादा भारी था.

दंपति ने बताया कि इस ग़लत डिलीवरी के मुआवज़े के तौर पर अमेज़ॉन ने उन्हें 150 डॉलर की पेशकश की है. कंपनी ने ये ऑफ़र ईमेल पर दिया है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

फ्लोरिडा की पुलिस ने एक लोकल न्यूज़ आउटलेट को बताया कि उन्होंने गांजा ज़ब्त कर लिया है और घटना की जांच चल रही है.

हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तारी नहीं किया है.

अमेज़ॉन ने बीबीसी से कहा कि उनके कस्टमर सर्विस विभाग ने ग्राहक से संपर्क किया है और वो इस मामले पर जांच एजेंसियों के साथ मिल कर काम करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)