इस्लामिक स्टेट से आज़ादी पर रक्का ने क्या खोया

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
अमरीकी समर्थन वाले सीरियाई लड़ाकों ने रक्क़ा शहर पर पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया है.
इसके साथ ही तथाकथित इस्लामिक स्टेट के तीन साल के क़ब्ज़े के रक्क़ा आज़ाद हो गया.
सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स के प्रवक्ता तलाल सेलो ने बताया कि चार महीने से चली आ रही जंग ख़त्म हो गई है.
हालांकि अमरीकी सेना के प्रवक्ता ने बाद में कहा कि शहर के फिलहाल 90 फ़ीसदी हिस्से पर ही पूरा नियंत्रण हासिल हो पाया है.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
रक्का शहर
रक्क़ा सीरिया का छठा सबसे बड़ा शहर है.
एक ज़माने में रक्क़ा सीरिया की राजधानी हुआ करता था, लेकिन मुल्क के गृह युद्ध के दौरान 2013 में विद्रोहियों ने इस पर कब्ज़ा कर लिया.
इसके बाद रक्क़ा इराक़ के इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण में चला गया. 2014 में आईएस ने इसे अपनी राजधानी बना लिया.
इसका नतीज़ा ये हुआ कि रक्क़ा को सीरिया की सरकार, अमरीकी, रूसी और दूसरे देशों के सुरक्षा बलों ने हमले का सामना करना पड़ा.
इस्लामिक स्टेट ने रक्क़ा के ज़्यादातर ग़ैरसुन्नी मजहबी इमारतों को नेस्तनाबूद कर दिया. इसमें शियाओं की सबसे मशहूर उवैस अल-क़रनी मस्जिद भी शामिल थी.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
रक्क़ा पर आईएस का क़ब्ज़ा
साल 2014 की शुरुआत में इस्लामिक स्टेट ने रक्क़ा को अपनी ख़िलाफ़त (हुकूमत) का हेडक्वॉर्टर बनाया था.
आइएस ने रक्क़ा में उसकी हुकूमत का विरोध करने वाले लोगों के सिर कलम किए, उन्हें सूली पर चढ़ाया, शरिया क़ानून को बेइंतहा तरीके से लागू किया.
ये शहर दुनिया भर के उन हज़ारो जिहादियों का पनाहगाह भी बना जो इस्लामिक स्टेट के नेता अबू बक्र अल-बगदादी की अपील पर रक्क़ा आए थे.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
रक्क़ा की आज़ादी
सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स की स्थापना विद्रोही संगठन कुर्दिश पॉप्युलर प्रोटेक्शन यूनिट्स के लड़ाकों ने दो साल पहले की थी. इसके साथ अरब लड़ाकों के कुछ गुट भी थे.
एसडीएफ़ का कहना है कि उसका सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद के साथ कोई संबंध नहीं है और न ही उन लड़ाकों से जो असद को सरकार से बाहर करना चाहते हैं.
अमरीकी हथियारों, उसके स्पेशल फोर्स और हवाई हमलों की मदद से एसडीएफ़ ने इस्लामिक स्टेट चरमपंथियों को 8000 वर्ग किलोमीटर के दायरे से खदेड़ दिया है.
पिछले साल नवंबर में रक्क़ा पर क़ब्ज़े की बड़ी लड़ाई शुरू हुई. मंगलवार को एसडीएफ़ ने रक्क़ा के म्यूनिसिपल स्टेडियम और नेशनल हॉस्पिटल क़ब्ज़ा हासिल कर लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













