पाकिस्तानी मॉडल्स का 'दुल्हनियां' लुक

इमेज स्रोत, ARIF ALI/AFP/GETTY IMAGES
लाहौर को पाकिस्तान की फ़ैशन कैपिटल भी कहा जाता है.
इस बार का पाकिस्तान फ़ैशन वीक लाहौर में 14 अक्टूबर को शुरू हुआ और ये इवेंट 16 अक्टूबर तक चलेगा.

इमेज स्रोत, ARIF ALI/AFP/GETTY IMAGES
पाकिस्तान की फ़ैशन इंडस्ट्री में लाहौर के इस इवेंट की बहुत चर्चा रहती है. इस बार थीम रखी गई है ब्राइडल फ़ैशन यानी दुल्हन का लिबास.

इमेज स्रोत, ARIF ALI/AFP/GETTY IMAGES
ब्राइडल फ़ैशन में आने वाले सीज़न में क्या ट्रेंड रहने वाला है, इसे लेकर कई डिजाइनर्स अपने डिजाइंस पेश करते हैं.

इमेज स्रोत, ARIF ALI/AFP/GETTY IMAGES
डिजाइनरों के पास ये मौका होता है कि वे दुल्हन बनने जा रही लड़कियों के ख्वाबों में थोड़े और रंग भरें ताकि वे अपनी ज़िंदगी के सबसे ख़ास दिन को और स्पेशल बना सकें.

इमेज स्रोत, ARIF ALI/AFP/GETTY IMAGES
फ़ैशन की दुनिया के कई माहिरों को इस इवेंट से उम्मीद है कि ब्राइडल फ़ैशन को इससे एक नई रफ्तार मिलेगी.

इमेज स्रोत, ARIF ALI/AFP/GETTY IMAGES
पाकिस्तान फ़ैशन वीक में वसीम ख़ान जैसे स्टार डिजाइनर लंबे समय के बाद रैम्प पर वापसी कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, ARIF ALI/AFP/GETTY IMAGES
और इनके अलावा अली हसन, नूमी अंसारी, फहद हुसैन और सानिया सफीनाज़ जैसी डिजाइनर ये बता रही हैं कि इस ज़माने की दुल्हनों का वॉर्डरोब कैसा होना चाहिए.

इमेज स्रोत, ASIF HASSAN/AFP/GETTY IMAGES
इस फ़ैशन शो में सदफ़ फ़वाद ख़ान अपने कलेक्शंस के साथ पहली बार रैंप पर उतरने जा रही हैं.

इमेज स्रोत, ASIF HASSAN/AFP/GETTY IMAGES
वे पाकिस्तानी फि़ल्मों के सितारे और बॉलीवुड का जाना-पहचाना चेहरा फ़वाद ख़ान की बेग़म हैं. माना जा रहा है कि उनके लिए फ़वाद भी रैंप पर दिखेंगे.
माना जाता है कि इस तरह के फ़ैशन इवेंट्स पाकिस्तान में फ़ैशन उद्योग को भी ताकत देते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












