You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सेक्स स्कैंडल जिससे हिल गया है हॉलीवुड
हॉलीवुड के चर्चित प्रोड्यूसर हार्वी वाइनस्टीन का यौन शोषण स्कैंडल और गहराता जा रहा है. अमरीकी अभिनेत्री रोज़ मैकगोवान ने शुक्रवार को उन पर बलात्कार करने के आरोप लगाए हैं.
एक के बाद एक किए गए कई ट्वीट में रोज़ मैकगोवान ने कहा है कि जब पहले उन्होंने वाइनस्टीन पर आरोप लगाए तो अमेज़न स्टूडियो के प्रमुख रोय प्राइस ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया.
अमेज़न ने प्राइस को छुट्टी पर भेज दिया है. प्राइस पर भी एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.
वाइनस्टीन ने सभी आरोपों को खारिज किया है. प्राइस ने भी अभी इन पर टिप्पणी नहीं की है.
अमरीका और ब्रिटेन में पुलिस ने इन आरोपों की जांच शुरू कर दी है.
वाइनस्टीन पर पिछले कुछ दिनों में कई महिलायों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. इनमे से की महिलाओं अब काफ़ी चर्चित हैं. हालांकि जब उनका शोषण हुआ तब वो फ़िल्म जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहीं थीं.
बीबीसी से बात करते हुए अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार रहीं हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि इन आरोपों के बारे में जानकर उन्हें धक्का लगा है. उन्होंने कहा, "जो कहानियां सामने आईं हैं वो दिल तोड़ देने वाली हैं." वाइनस्टीन ने डेमोक्रेटिक पार्टी को बड़ा चंदा दिया था.
न्यू यॉर्कर मैग्ज़ीन में प्रकाशित एक खोजी लेख में तीन महिलाओं ने वाइनस्टीन पर बलात्कार करने के आरोप लगाए थे.
कौन है हार्वी वाइंस्टीन
हार्वी वाइनस्टीन हॉलीवुड के एक चर्चित प्रोड्यूसर हैं. 65 वर्षीय वाइनस्टीन 'पल्प फ़िक्शन' और 'क्लर्क्स' जैसी चर्चित फ़िल्में बनाने वाली फ़िल्म कंपनी मीरामैक्स के सह-संस्थापक हैं. उन्हें 'शैक्सपियर इन लव' बनाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है. ब्रितानी फ़िल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए उन्हें 2004 में ब्रितानी राजपरिवार की ओर से सीबीई की मानक उपाधि भी दी गई थी.
हार्वी वाइनस्टीन ने दो शादियां की हैं. 41 वर्षीय ब्रितानी अभिनेत्री और फ़ैशन डिज़ाइनर जॉर्जीना चैपमैन 2007 से उनकी पत्नी हैं. हालांकि यौन शोषण के आरोपों के बाद चैपमैन ने उनसे अलग होने का ऐलान कर दिया है.
क्या हैं आरोप
वाइनस्टीन पर फ़िल्म जगत से जुड़ी कई महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. 49 वर्षीय फ़िल्म अभिनेत्री एशली जु़ड ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया है कि वाइनस्टीन से उन्हें फ़िल्म पर चर्चा करनी थी लेकिन उन्हें होटल के कमरे में बुला लिया गया जहां वाइनस्टीन ने उनका शोषण किया.
ऐसा ही आरोप इतालवी मूल की अभिनेत्री एशिया अर्जेंटो ने लगाया है. एशिया ने न्यू यॉर्कर को बताया है कि जब वो 21 साल की थीं तब वाइंस्टीन ने उन्हें अपने होटल में बुलाया. एशिया का कहना है कि उन्हें लगा था कि उन्हें पार्टी में बुलाया गया है लेकिन वहां पर सिर्फ़ वाइनस्टीन ही थे. एशिया का कहना है कि वाइनस्टीन ने उनके साथ ज़बरदस्ती ओरल सेक्स किया था. हालांकि एशिया ने ये भी कहा कि बाद में उनके और वाइनस्टीन के बीच सहमति से सेक्स संबंध भी रहे. लेकिन ये इकतरफ़ा था. एशिया ने कहा, "बलात्कार के बाद वो जीत गए थे."
अभिनेत्री बनने की चाह रखने वाली लूसिया इवांस ने अपने आरोपों में कहा है कि 2004 में न्यूयॉर्क के एक क्लब में उनकी मुलाक़ात वाइनस्टीन से हुई जिन्होंने उन्हें अपनी कंपनी मीरामैक्स के दफ़्तर बुला लिया. लूसिया का कहना है कि वाइनस्टीन दफ़्तर में अकेले थे और वहां उनका यौन शोषण किया गया.
मशहूर अभिनेत्री ग्वीनेथ पॉल्त्रोव ने न्यू यॉर्क टाइम्स से कहा है कि 1995 में जब वो 22 साल की थीं तब उन्हें भी वाइनस्टीन के होटल में बुलाया गया था. वाइनस्टीन ने उन्हें मसाज देने के लिए कहा था लेकिन पॉल्त्रोव ने इनकार कर दिया. पॉल्ट्रो ने इस बारे में तब अपने बॉयफ्रैंड रहे ब्रैड पिट को बताया था जिन्होंने वाइनस्टीन से इस बारे में बात की. कुछ दिनों बाद वाइनस्टीन ने पॉल्त्रोव से कहा कि वो इस बारे में किसी को न बताएं.
1990 के दशक में ही मशहूर अभिनेत्री एंजेलीना जोली ने न्यू यॉर्क टाइम्स से कहा है कि जब वो एक बार वाइनस्टीन के साथ होटल के कमरे में थी तब उन्हें बुरा अनुभव हुआ था. जोली ने कहा, "मुझे वाइनस्टीन के साथ बुरा अनुभव हुआ था जिसके बाद मैंने तय कर लिया था कि मैं कभी उनके साथ काम नहीं करूंगी. मैंने अन्य अभिनेत्रियों को भी इस बारे में चेताया था."
एक अभिनेत्री ने अपनी पहचान छुपाते हुए न्यूयॉर्कर को बताया है कि वाइनस्टीन ने उनके साथ बलात्कार किया है. हालांकि अभिनेत्री ने ये भी कहा कि अपने करियर को होने वाले नुक़सान की वजह से उन्होंने मामला दर्ज नहीं करवाया था.
इसके अलावा कई ब्रितानी और अमरीकी अभिनेत्रियों ने भी हार्वी पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. ये स्कैंडल नई अभिनेत्रियों के सामने आने के बाद और गहराता जा रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)