ट्रंप का इशारा, ये तूफ़ान से पहले का सन्नाटा है

डोनल्ड ट्रंप

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि ये तूफ़ान से पहले का सन्नाटा है. ट्रंप ने ये बात सेना के आला अफ़सरों से मुलाकात के बाद कही. हालांकि उन्होंने इसके अलावा और कुछ नहीं कहा.

ईरान के साथ परमाणु समझौते को रोकने की ट्रंप की योजना से जुड़ी ख़बरों के कुछ ही घंटों के भीतर उन्होंने ये इशारा दिया.

ट्रंप जिस तूफ़ान का जिक्र कर रहे थे कि उसका संबंध उत्तर कोरिया से अमरीका से बढ़े तनाव को लेकर भी हो सकता है.

इससे पहले सेना के सीनियर अफसरों से ट्रंप ने कहा कि उन्हें भविष्य में कई तरह के सैनिक विकल्प मुहैया कराए जाने की उम्मीद है... और वो भी तेजी से.

व्हाइट हाउस में सेना अधिकारियों और उनकी पत्नियों के साथ फ़ोटो सेशन के बाद ट्रंप ने कहा, ये तूफ़ान से पहले का सन्नाटा है.

जब पत्रकारों ने उनसे इसका मतलब पूछा तो ट्रंप का जवाब था, आपको पता चल जाएगा.

ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

ट्रंप किस तूफ़ान की बात कर रहे हैं?

मौजूदा हालात में ट्रंप प्रशासन का इशारा दो देशों की तरफ़ हो सकता है- उत्तर कोरिया और ईरान. दोनों देशों के अपने परमाणु कार्यक्रम हैं. सेना के अधिकारियों के साथ टंर्प की मुलाकात के दौरान इन दोनों देशों पर बात हुई.

ट्रंप ने ईरान पर समझौते की भावना के अनुसार काम न करने का आरोप लगाया है. ईरान और अमरीका के बीच ये समझौता पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान हुआ था.

साल 2015 का ये समझौता ईरान को उसके परमाणु कार्यक्रम से रोकने के लिए किया गया था. ट्रंप ने इस समझौते के बारे में कहा है कि ये उन सबसे ख़राब समझौतों में से एक है, जो उन्होंने अब तक देखे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)