ट्रंप को अमरीकी विदेश मंत्री टिलरसन ने मंदबुद्धि कहा?

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ मतभेद की अफ़वाहों को ख़ारिज किया है लेकिन ट्रंप को मंदबुद्धि कहने वाले अपने कथित बयान पर चुप रहे.
टिलरसन ने कहा कि वो ''इस तरह की तुच्छ चीज़ों से नहीं निपटने जा रहे.''
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि टिलरसन के ट्रंप को 'मूर्ख' बताया है.
टिलरसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें एनबीसी की उस रिपोर्ट के बाद कही, जिसमें टिलरसन के इस्तीफ़े की बात कही गई थी.

इमेज स्रोत, Reuters
'ट्रंप के साथ मजबूती से खड़ा हूं'
टिलरसन ने आगे कहा, ''मेरी प्रतिबद्धता राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमेशा की तरह मज़बूत है और ये तब तक रहेगी, जब तक इसकी ज़रूरत होगी.''
एनबीसी ने वाइट हाउस के सूत्रों के हवाले से कहा था कि टिलरसन जुलाई में इस्तीफ़ा देने वाले थे और इस मुद्दे को सुलझाने के लिए टिलरसन को उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने भी सलाह दी थी.
टिलरसन इस पर कहते हैं, ''उप राष्ट्रपति ने मुझे कभी भी विदेश मंत्री के पद पर बने रहने का दबाव नहीं बनाया, क्योंकि मैंने ये पद कभी छोड़ना ही नहीं चाहा.
- मैं वॉशिंगटन में नया हूं. मैंने सीखा है कि यहां कुछ लोग अपना एजेंडे की ख़ातिर मतभेद पैदा करने की कोशिश करते हैं ताकि राष्ट्रपति ट्रंप के एजेंडे को नीचा दिखाया जा सके. मैं ऐसा नहीं होने दूंगा और न ही इस तरीक़े से काम करूंगा.''
टिलरसन के भाषण से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, ''एनबीसी न्यूज़ फेक न्यूज़ है. ये लोग सीएनएन से भी ज्यादा बेईमान हैं. ये लोग अच्छी रिपोर्टिंग का अपमान कर रहे हैं. इनकी न्यूज़ रेटिंग्स गिरने पर हैरानी नहीं होगी.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












