पाकिस्तान: हिंदू धर्म बदलकर सिख क्यों बन रहे हैं?

कृष्ण सिंह
इमेज कैप्शन, कृष्ण सिंह
    • Author, रियाज़ सोहेल
    • पदनाम, बीबीसी उर्दू, कराची

गुरु ग्रंथ साहिब की डोली के सामने कृष्ण सिंह बड़े अकीदत के साथ चिमटा बजा रहे हैं और साथ में ढोल की थाप भी है. साथ में तकरीबन एक दर्जन लोग 'सतनाम वाहे गुरु' गा रहे हैं.

काली पगड़ी में दिख रहे कृष्ण सिंह पहले श्रीराम के भक्त थे, लेकिन कुछ साल पहले उन्होंने सिख धर्म अपना लिया था.

कराची के उपनगरीय इलाके से लगे उनके गांव की आबादी पहले हिंदू थी, लेकिन अब यहां लगभग 40 सिख परिवार रहते हैं, जिन्होंने कृष्ण सिंह की तरह ही हिंदू धर्म छोड़कर सिख धर्म अपना लिया. इनमें से ज्यादातर लोग बागड़ी जनजाति के हैं. ये तरबूज़ की खेती में माहिर माने जाते थे, लेकिन सिंचाई के लिए पानी की किल्लत के कारण आहिस्ता-आहिस्ता ये लोग शहरों की तरफ़ बढ़ गए.

कृष्ण सिंह के चार भाई, दो बेटे और दो भतीजों ने भी सिख धर्म अपना लिया है. वे कहते हैं, "सिखों को सरदार कहा जाता है जबकि हिंदुओं में हम साधारण लोग होते थे."

'खा लो सरदार, हमारे साथ बैठो'

पाकिस्तान में सिख

कृष्ण सिंह ने बताया, "जब हम शहर में निकलते हैं तो पता नहीं कितने लोग हाथ में लस्सी के गिलास के साथ आते हैं और कहते हैं कि खा लो सरदार, हमारे साथ बैठो और बहुत प्यार देते हैं. यही कारण है कि हम सिख बन गए."

इस हिंदू गांव में एक बहुत बड़ा गुरुद्वारा बन रहा है. इसके लिए पाकिस्तान और बाहरी मुल्कों के सिख समुदाय से आर्थिक मदद मिल रही है. इस गुरुद्वारे में पांच सौ लोगों के बैठने की जगह है जबकि गांव में दो छोटे मंदिर भी हैं.

दुरु सिंह इस गुरुद्वारे के संरक्षक हैं. वे कहते हैं, "हिंदू समुदाय के लोग बड़े जत्थों में ननकाना साहिब जाया करते हैं तो लंदन, फ्रांस, अमरीका और दूसरे देशों से आने वाले सिख समुदाय से जो संगत और प्यार मिलता है, उसकी वजह से लोग सिख धर्म अपना लेते हैं."

पाकिस्तान में सिख

इमेज स्रोत, Getty Images

अतीत में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों पर आस-पास की आबादी की तरफ़ से पत्थर फेंके जाते रहे हैं. एक बार मूर्तियों का अपमान भी किया गया, लेकिन अब ऐसा नहीं होता.

दुरु सिंह के ख्याल में ये बदलाव गुरुद्वारे के असर की वजह से है. पिछले दिनों गुरु गोविंद सिंह की बरसी के मौके पर सिख समुदाय की सुरक्षा की रक्षा के लिए चार पुलिस और दो रेंजर मुहैया कराए गए थे.

कराची शहर के बीचों-बीच आरामबाग गुरुद्वारा 24 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद फिर से खोल दिया गया है. इस गुरुद्वारे को लगाकर पाकिस्तान बनने से पहले कराची शहर में आधा दर्जन के करीब गुरुद्वारे मौजूद थे. लेकिन बंटवारे के बाद सिखों के बड़ी तादाद में भारत चले जाने की वजह से ये वीरान हो गए या फिर लोगों ने इन पर कब्जा कर लिया. लेकिन अब स्थिति बदल रही है.

कुछ सिख नेताओं का मानना है कि अगर पुराने गुरुद्वारे खोल दिए जाएं और धार्मिक स्वतंत्रता हो तो सिखों की संख्या तेजी से बढ़ेगी.

'गिलास में पानी तक नहीं पिलाते थे हिंदू'

सरदार हीरा सिंह
इमेज कैप्शन, सरदार हीरा सिंह

सरदार हीरा सिंह पेशे से एडवोकेट हैं. उनका दावा है कि ग्यारह सौ लोग उनके माध्यम से सिख धर्म अपना चुके हैं.

उन्होंने कहा, "मैं उन्हें गुरुद्वारे में बुलाता हूं. गुरु ग्रंथ साहिब का अनुवाद पढ़ कर सुनाता हूं कि गुरु साहिब ने ये आदेश दिया है. गुरु की कोई सच्ची बात उनके दिमाग में बैठ जाती है तो वे कहते हैं ये सच है. ऐसा करते-करते यहां ग्यारह सौ सरदार बन गए और वे ग़रीब लोग थे जिन्हें कोई पूछता नहीं था और हिंदू भाई उन्हें गिलास में पानी तक नहीं पिलाते थे."

सिंध में हिंदू समुदाय की बड़ी आबादी गुरु नानक की अनुयायी है. यहां उन्हें नानक पंथी कहा जाता है. अक्सर मंदिरों में गुरुग्रंथ साहिब मौजूद होती है लेकिन अब सिख समुदाय अलग गुरुद्वारे बना रही है, जहां और कोई पूजा नहीं होती.

सरदार हीरा सिंह बताते हैं, "गुरु नानक कहते हैं कि मूर्ति पूजा मत करो. वे गुरु की बात नहीं सुनते. ये उनकी शिक्षाओं के विपरीत हैं, फिर हम उन्हें क्यों स्वीकार करेंगे?"

'सिखों की स्वीकृति अधिक'

पाकिस्तान में सिख

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तान हिंदू काउंसिल की नेता मंगला शर्मा के ख्याल में लोगों के धर्मांतरण के पीछे राजनीतिक वजहें भी हैं.

बकौल उनके 20 से 25 साल पहले यहां सिख नज़र नहीं आते थे. नेशनल असेंबली में अल्पसंख्यकों की सीटों में सिखों के लिए एक भी सीट नहीं थी.

उन्होंने कहा, "साल 2000 के बाद कुछ राजनीतिक लोगों ने धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर फोकस किया. ये हिंदू समुदाय आर्थिक रूप से कमजोर थे, जब उन्होंने सिख धर्म अपना लिया तो इसका राजनीतिक लाभ भी लिया गया."

मंगला शर्मा के अनुसार, "पाकिस्तानी हिंदुओं को वैश्विक समर्थन या सहायता नहीं मिलती. वे भारत से कोई मदद लेना नहीं चाहते क्योंकि पाकिस्तान के साथ उसके विवाद हैं. इसके विपरीत वैश्विक समुदाय में सिखों की स्वीकृति अधिक है. वे आर्थिक रूप से मजबूत हैं. उनका कोऑर्डिनेशन बहुत अच्छा है. पैसा और दूसरी चीजों की वजहों से भी लोगों ने अपना धर्म बदल लिया."

सिंध में दो मामलों के कारण भी सिखों को अधिक कामयाबी मिली. पहली बार जब राज्य में शराबबंदी का कुछ सिख नेताओं ने समर्थन किया और दूसरा जब जनगणना में सिखों के लिए अलग से कोई कॉलम नहीं रखा गया. दोनों मामलों में उन्हें सफलता मिली.

मंगला शर्मा कहती हैं, "पाकिस्तान को विश्व स्तर पर सिख समुदाय अपना दोस्त समझता है. जिसकी वजह से सिख समुदाय को यहाँ सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक स्वीकृति ज्यादा मिलती है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)