रोहिंग्या पर वीडियो पोस्ट करने के बाद ब्यूटी क्वीन से 'छीना गया ताज'

श्वे इन सी, ब्यूटी क्वीन, म्यांमार, रखाइन, रोहिंग्या मुस्लिम

इमेज स्रोत, SHWE EAIN SI

इमेज कैप्शन, श्वे इन सी ने इस साल के शुरुआत में यह ताज़ जीता था

म्यांमार के रखाइन में चल रही हिंसा पर एक वीडियो पोस्ट करने के बाद म्यांमार की एक ब्यूटी क्वीन से उनका ताज छीन लिया गया है. यह कहना है खुद ब्यूटी क्वीन का.

श्वे इन सी ने पिछले हफ़्ते एक वीडियो क्लिप ऑनलाइन पोस्ट किया, जिसमें अशांति के लिए रोहिंग्या के चरमपंथियों को दोषी ठहराया गया है.

आयोजकों ने रविवार को 19 वर्षीय मिस ग्रैंड म्यांमार से ख़िताब छीन लिया.

वीडियो कैप्शन, कौन हैं रोहिंग्या मुसलमान?

रोल मॉडल की तरह व्यवहार नहीं किया

उन्होंने कहा कि ब्यूटी क्वीन ने अनुबंध नियमों को तोड़ा है और एक रोल मॉडल की तरह व्यवहार नहीं किया. हालांकि इसमें उन्होंने उसके वीडियो का ज़िक्र नहीं किया.

लेकिन मंगलवार को श्वे ने ताज़ छीने जाने के पीछे उस वीडियो क्लिप को कारण बताया.

आराकान रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी के बारे में उनके फ़ेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया गया, "हां, श्वे ने रखाइन में चल रही हिंसा पर एक वीडियो क्लिप बनाई थी, लेकिन इस सौंदर्य प्रतिस्पर्धा के एक प्रतियोगी के रूप में सभ्य छवि पेश करने में असफल बताए जाने के लिए यह मुश्किल से योग्य है."

वीडियो कैप्शन, यूएन ने कहा म्यानमार में रोहिंग्या मुसलमान पर हो रही ज़्यादतियां मानवता के ख़िलाफ़ अपराध

देश के लिए सच बोलने की ज़रूरत

इसमें आगे लिखा गया, "इस देश के नागरिक के रूप में उसे अपनी प्रसिद्धि देखते हुए उसे अपने देश के लिए सच बोलने की ज़रूरत है."

श्वे ने चरमपंथियों और उनके समर्थकों पर मीडिया अभियान चलाने का आरोप लगाया "ताकि चरमपंथ के अगुआ और हिंसा फ़ैलाने वाले ही उत्पीड़न की शिकार दिखें."

उनके वीडियो में ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया गया है कि बर्मा की सेना रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर व्यापक अत्याचार किए हैं.

वीडियो कैप्शन, रोहिंग्या शरणार्थी कैंप में जन्मा है ये बच्चा

म्यांमार से पलायन कर रहे रोहिंग्या

सेना, जिस पर जातीय हिंसा का आरोप लग रहा है, कहा गया कि वो केवल चरमपंथियों को निशना बना रही है.

रखाइन में हिंसा की शुरुआत 25 अगस्त को हुई जब आराकान चरमपंथियों ने सुरक्षा पोस्ट पर हमला किया. इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की. तब से करीब 5 लाख रोहिंग्या पड़ोसी बांग्लादेश भाग गए.

इस हिंसा से रखाइन में हिंदू समेत अन्य अल्पसंख्यक भी प्रभावित हुए हैं.

तुर्की, मिस तुर्की, मिस वर्ल्ड, ब्यूटी कॉन्टेस्ट, ट्वीट, इंस्टाग्राम, ट्विटर, पीरियड्स, शहीद,आइतिर एसेन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मिस तुर्की आइतिर एसेन

मिस तुर्की से भी छीना गया था ताज़

श्वे ऐसी एकमात्र सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता नहीं हैं जिन्हें इस मुश्किल का सामना करना पड़ा है.

सितंबर में एक ट्वीट का हवाला देते हुए मिस तुर्की 2017 की विजेता से भी आयोजकों ने उसका ताज़ छीन लिया था.

18 साल की आइतिर एसेन ने तुर्की में पिछले साल हुए सशस्त्र विद्रोह से सम्बन्धित एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने इस पोस्ट में 'शहीदों' के ख़ून की तुलना अपने पीरियड्स के ख़ून से की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)