फ़्रांस में मिला 'मोनालिसा का न्यूड स्केच'

इमेज स्रोत, AFP/ALAMY
फ़्रांस के कला विशेषज्ञों का कहना है कि एक कला संग्रह में 150 सालों से ज़्यादा पुराना चारकोल से बना चित्र मोनालिसा का स्केच हो सकता है.
चारकोल रेखाचित्र में एक निर्वस्त्र महिला है, जिसे मोना वाना के रूप में जाना जाता है. इससे पहले इस चित्र का श्रेय केवल लियोनार्डो दा विंची स्टूडियो को दिया जाता था.
हालांकि विशेषज्ञों के पास यह कहने के लिए पर्याप्त वजह है कि उस कलाकार ने दोनों चित्रों के लिए काम किया था.
पेरिस के ल्यूर संग्रहालय में परीक्षण के बाद विशेषज्ञों का मानना है कि यह रेखाचित्र कम से कम लियोनार्दो का ही हिस्सा है. यह 1862 में इटली में पुनर्जागरण काल के दौरान कोंडे संग्रहालय का है, जो उत्तरी फ़्रांस के पैलेस ऑफ शैंटिली में है.

इमेज स्रोत, Twitter
इटली में पुनर्जागरण काल में लियोनार्डो दा विंची (1452-1519) एक महान चित्रकार थे और मोनालिसा पेंटिंग को दुनिया के श्रेष्ठतम कला कर्म के रूप में देखा जाता है.
इस मामले में मैथ्यू डेल्डिक ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा कि इस पेंटिंग में चेहरे और हाथों की गुणवत्ता बेहतरीन है.
उन्होंने कहा कि यह कहीं से भी मलीन है. मैथ्यू ने कहा, ''हमलोग इस बात की शिनाख़्त कर रहे हैं कि लियोनार्दो के जीवन के आख़िरी वक़्त में कहीं उसके समानांतर काम तो नहीं किया जा रहा था. यहा निश्चित तौर पर तैलीय पेंटिंग की शुरुआत थी.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












