मोनालिसा को लेकर ये दीवानगी

म्यूज़ियम

इमेज स्रोत, RON NEWMAN

यह तस्वीर सेंट पीटर्सबग के हर्मिटेज म्यूज़ियम से 2008 में ली गई थी. म्यूज़ियम में लोगों की आवाजाही के बावजूद एक युवा कलाकार अपने काम में लीन है.

कैनवस

इमेज स्रोत, DANIEL FURON

कैनवस का बना यह टेंट पूरे घर को कवर कर रहा है.

मूर्ति

इमेज स्रोत, MIKE FINN

चेतनम लिटरेचर फेस्टिवल में गोस्तव होल्स्ट की मूर्ति. ऐसा लग रहा है कि यह मूर्ति टेंटों के ऊपर है.

मोनालिसा

इमेज स्रोत, BEN ZABULIS

एम्सटर्डम में एक एक युवा स्ट्रीट आर्टिस्ट मोनालिसा को उकेरता हुआ.

बच्चे

इमेज स्रोत, WENDY WALKER

मोज़ाम्बिक़ में मपुतो के ज़िम्पेटो चिल्ड्रेन सेंटर में ये बच्चे. ये बच्चे रेत पर खेल रहे हैं.

कैनवस

इमेज स्रोत, JOHN EGAN

बर्मिंगम में डिग्बेत की इस इमारत को कैनवस के रूप में इस्तेमाल किया गया.

सूर्य की रौशनी

इमेज स्रोत, JENNY DOWNING

यह एक ऑफिस के शीशे पर पड़ रही सूर्य की रौशनी का प्रतिबिंब है.

कैनवस

इमेज स्रोत, ANDREW FAWCETT

कैनवस उठाने के दौरान की यह तस्वीर.

शिप

इमेज स्रोत, PENNY BRYANT

आख़िर में एक शिप खम्भे की यह तस्वीर.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)