म्यांमार सरकार ने यूएन अधिकारियों को रखाइन जाने से रोका

रखाइन म्यांमार

इमेज स्रोत, EPA

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि म्यांमार सरकार ने उसके अधिकारियों का पहले से तय रखाइन दौरा रद्द कर दिया है.

25 अगस्त के बाद राज्य में हुई हिंसा के बाद संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का यह पहला प्रस्तावित दौरा था.

रोहिंग्या मुसलमानों के ख़िलाफ़ शुरू हुई सैन्य कार्रवाई के बाद संयुक्त राष्ट्र के सहायता कर्मियों को भी वहां से जाने के लिए मजबूर कर दिया गया था.

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता यानगोन ने बीबीसी को बताया कि दौरा रद्द करने के कारण नहीं बताए गए हैं.

एक महीने के अंदर करीब चार लाख रोहिंग्या मुसलमान म्यांमार छोड़कर बांग्लादेश चले गए, जिसकी जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी वहां का दौरा करने वाले थे.

रखाइन म्यांमार

इमेज स्रोत, Getty Images

म्यांमार छोड़कर जाने वाले रोहिंग्या मुसलमानों ने पलायन के लिए सैनिकों को ज़िम्मेदार ठहराया है. इन लोगों ने बताया है कि उन्हें भगाने के लिए क्रूर अभियान चलाया गया था. उनके गांव जला दिए गए थे. मीडिया की रिपोर्ट और तस्वीरों में भी इसकी पुष्टि हुई है.

लेकिन सैनिकों को कहना है कि वो सिर्फ रोहिंग्या चरमपंथियों को निशाना बना रहे हैं. इस सप्ताह उन्होंने 45 हिंदूओं के कब्र मिलने की बात कही थी. उनका दावा था कि रोहिंग्या चरमपंथियों ने हिंदूओं की हत्या की है.

रखाइन की वास्तविक स्थिति का पता लगाना मुश्किल है क्योंकि वहां जाने की इजाजत सबको नहीं है. लेकिन कुछ मानवतावादी समूहों का कहना है कि रखाइन में अपना घर-द्वार गवां चुके रोहिंग्या बुरी स्थिति में जीने को मजबूर हैं. सैंकड़ों रोहिंग्या भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी झेल रहे हैं.

रखाइन म्यांमार

इमेज स्रोत, Getty Images

म्यांमार सरकार रोहिंग्या मुसलमानों को बांग्लादेश से आए हुए अवैध प्रवासी मानती है. बौद्ध बहुलता वाले राज्य में रोहिंग्या मुसलमान अल्पसंख्यक हैं. इससे पहले भी यहां साम्प्रादयिक हिंसाएं हुई हैं.

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक ने यात्रा के रद्द होने से पहले बुधवार को कहा था कि इसमें संयुक्त राष्ट्र के एजेंसियों के प्रमुख भाग लेंगे.

इसके बाद गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की न्यूयॉर्क में मामले पर बैठक होनी थी.

हिंसा पर म्यांमार सरकार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आलोचना झेलनी पड़ी है. गुरुवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री मार्क फ़ील्ड ने आंग सांग सू ची से मिलकर हिंसा को रोकने की बात कही थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)