मेक्सिको में 7.1 तीव्रता का भूकंप, 200 से ज़्यादा लोगों की मौत

इमेज स्रोत, RONALDO SCHEMIDT/AFP/Getty Images
मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में आए शक्तिशाली भूकंप में 200 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों इमारतें जमींदोज़ हो गई हैं.
राहतकर्मी मलबों में जीवित बचे लोगों की तलाश का अभियान चला रहे हैं और अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
मेक्सिको सिटी के एक स्कूल के बारे में माना जा रहा है कि वहां बच्चे फंसे हो सकते हैं. बड़े पैमाने पर वॉलेंटियर्स आपातकालीन सेवाओं के लिए तैनात हैं.
मेक्सिको के राष्ट्रपति ने टीवी पर दिए एक संदेश में कहा कि सेना बुलाई गई है और बचाव और राहत कार्य रात में भी जारी रखा जाएगा.

इमेज स्रोत, RONALDO SCHEMIDT/Reuters
रिक्टर पैमाने पर 7.1 की तीव्रता वाले भूकंप ने मेक्सिको सिटी, मोरलियोस और पुएब्ला प्रांतों में भारी तबाही मचाई है.
मेक्सिको में 32 साल पहले ठीक इसी तारीख को एक तबाही वाला भूकंप आया था जिसमें 10,000 लोग मारे गए थे.

इमेज स्रोत, REUTERS/Henry Romero
मंगलवार को मेक्सिको सिटी में लोग भूकंप के समय बचाव कैसे किया जाए उसका ड्रिल कर रहे थे तभी ये तबाही हुई.
मेक्सिको सिटी के एयरपोर्ट पर थोड़ी देर के लिए विमान यातायात रोक दिया गया था और पूरे शहर की इमारतें खाली करवा ली गई थीं.

इमेज स्रोत, YURI CORTEZ/AFP/Getty Images
मेक्सिको में भूकंप की संभावना ज्यादा रहती है.
इसी महीने रिक्टर पैमाने पर 8.1 की तीव्रता का भूकंप देश के दक्षिणी हिस्से में आया था जिसमें कम से कम 90 लोगों की मौत हो गई थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
मंगलवार के भूकंप का केंद्र पुएब्ला प्रांत के एटेंसिगो के करीब था.
ये इलाका मेक्सिको सिटी से 120 किलोमीटर की दूरी है. अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप की गहराई 51 किलोमीटर थी.
अकेले मोरलियोस राज्य में 54 लोग मारे गए हैं और पुएब्लो में 26 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

इमेज स्रोत, Getty Images
मेक्सिको सिटी में 30 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जबकि मेक्सिको प्रांत में नौ लोगों की मौत हुई है.
भूकंप स्थानीय समय के अनुसार एक बजकर 14 मिनट पर आया.
देश के राष्ट्रपति एनरिक पेना निएटो ने लोगों से अपील की है कि वो सड़कों पर न रुकें ताकि इमरजेंसी सेवाएं आसानी से प्रभावित इलाकों में पहुंच सकें.

इमेज स्रोत, Getty Images
राजधानी के कई इलाकों में फ़ोन सेवा बाधित है और क़रीब 40 लाख लोग बिना बिजली के हैं.
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया है, "ईश्वर मेक्सिको सिटी के लोगों का ख़्याल रखें. हम आपके साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे."

इमेज स्रोत, Reuters
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












