तीन आदमियों के वज़न वाली ट्यूना फ़िश... देखी है कभी

इमेज स्रोत, GAVIN DAVIES
वेल्स के पामब्रोकेशर में एक इतनी बड़ी मछली जाल में फंसी जिसे देखकर पकड़ने वाले 49 वर्षीय एंड्रयू अलसोप के होश उड़ गए.
मछली पकड़ने के लिए नेलैंड पहुंचे अलसोप को इसके लिए करीब सवा दो घंटे की मशक्कत करनी पड़ी.
यह मछली करीब साढ़े सात फ़ुट लंबी और 226 किलो की थी. हालांकि इस लुप्तप्राय ट्यूना फ़िश को उन्होंने वापस समंदर में छोड़ दिया.

इमेज स्रोत, GAVIN DAVIES
उन्होंने अपने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा, "मैंने सवा दो घंटे के इस संघर्ष में अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी मछली पकड़ी. यह ब्लूफिन ट्यूना वेल्स के समंदर में पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी मछली है."
अलसोप ने आगे लिखा, "हम पांच लोग शॉर्क पकड़ने निकले थे और किसी ब्लूफिन ट्यूना को पकड़ने का हमारा इरादा नहीं था. लगभग दो घंटे तक जाल को बिछाए रखने के बाद हमें एक मछली मिली. जब हमने देखा तो पता चला कि वो एक विशाल ट्यूना थी. हमें यकीन नहीं हुआ."

इमेज स्रोत, GAVIN DAVIES
ब्लूफिन ट्यूना संरक्षित प्रजातियों की सूची में शामिल है और ब्रिटिश सरकार ने इसे पकड़ने पर पाबंदी लगा रखी है. ब्रिटिश समुद्र प्रबंधन संस्था के मुताबिक अगर इसे गलती से पकड़ा भी जाता है तो उसे जीवित वापस छोड़ देना चाहिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












