सऊदी अरब लाल सागर पर बना रहा है बिकनी बीच?

सऊदी अरब

इमेज स्रोत, Twitter/TheRedSeaSA

सऊदी अरब ने पर्यटन को बढ़ाने के लिए महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं का ऐलान किया है.

इनमें लाल सागर पर एक लग़्जरी रिज़ॉर्ट बनाए जाना भी शामिल है.

ट्विटर यूज़र्स ने सऊदी सरकार की इस ख़बर पर प्रतिक्रिया देते हुए कयास लगाए कि क्या टूरिज़्म बढ़ाने के लिए ड्रेस कोड में ढिलाई बरती जाएगी.

एक ट्विटर यूज़र @WaelEssam77 वईल एस्साम कहते हैं, "अब हमें बिकनी पर सऊदी मौलनाओं के फतवों का इंतजार करना चाहिए."

एक अन्य ट्विटर यूजर @nora1373 नोरा कहते हैं, "देश की कमाई में तेल, उमराह और हज़ के अलावा टूरिज़्म का खास योगदान है और सऊदी नागरिकों ने लंबे समय तक ऐसी परियोजना का इंतजार किया है और ये पर्यटन बढ़ाने का अच्छा जरिया होगा."

दुबई, बीच

इमेज स्रोत, Getty Images

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस बीच पर महिलाओं को बिकनी पहनने की इजाज़त होगी.

परियोजना के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जारी सूचना के मुताबिक, इस रिज़ॉर्ट पर विदेशी पर्यटकों को बिना परमिट के आने की इजाज़त होगी.

इसके साथ ही इस रिज़ॉर्ट को 50 द्वीपों को मिलाकर बनाया जाएगा.

पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड ने इस परियोजना का जिक्र बीती 31 जुलाई को किया था.

इस परियोजना पर साल 2019 की तीसरी तिमाही में काम शुरु होगा.

(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें ट्विटर और फेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)