पेरिस फ़ैशन वीक में 'दुल्हन' सोनम

पेरिस फ़ैशन वीक

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़्रांस की राजधानी पेरिस में पेरिस फ़ैशन वीक चल रहा है, जिसमें पूरी दुनिया के कलाकार और मॉडल हिस्सा ले रहे हैं.

हॉट कूट्यूर फॉल/विंटर 2017-2018 कलेक्शन के तहत ये फ़ैशन शो दुनिया की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले पेरिस में हर साल आयोजित होता है.

पेरिस फ़ैशन वीक

इमेज स्रोत, Getty Images

ये फ़ैशन शो मशहूर एफ़िल टॉवर के नीचे आयोजित किया गया जिसमें मॉडल्स ने मशहूर डिज़ाइनर्स की ड्रेस का प्रदर्शन किया.

केटी पेरी

इमेज स्रोत, Getty Images

इस समारोह में मशहूर अमरीकी पॉप स्टार केटी पेरी और अमरीकी गायक फ़ेरेल विलियम भी पहुंचे थे.

सोनम कपूर

इमेज स्रोत, Getty Images

पेरिस फ़ैशन वीक में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर भी पहुंची थीं और उन्होंने तीन जुलाई को ऑस्ट्रेलियाई डिज़ाइनर तमारा राल्फ़ और माइकल रूसो के डिज़ाइन किए हुए दुल्हन के ड्रेस का प्रदर्शन किया.

पेरिस फ़ैशन वीक

इमेज स्रोत, Getty Images

ब्रिटिश मॉडल कारा डेलेविंग्ने, हॉलीवुड फ़िल्म 'दि क्रॉनिकल्स ऑफ़ नॉर्निया' में यादगार अभिनय करने वाली ब्रिटिश एक्ट्रेस टिल्डा स्विल्टन और अमरीकी एक्ट्रेस और मॉडल क्रिस्टीन स्टीवार्ट भी इस फ़ैशन शो में मौजूद थीं.

पेरिस फ़ैशन वीक

इमेज स्रोत, Getty Images

पेरिस फ़ैशन सो में मॉडल्स ने अलग अलग अंदाज़ वाले डिज़ाइनर वस्त्रों को पहन कर कैट वॉक किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)