चीन ने भारत को नाथुला पास से सेना वापस बुलाने को कहा

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन और भारत के बीच सीमा विवाद एक बार फिर उभर आया है. चीन ने भारत पर सिक्किम और तिब्बत के बीच नाथुला पास में अपनी ज़मीन पर घुसपैठ करने का आरोप लगाया है.
चीनी अधिकारियों ने कहा है कि सीमा पर तैनात भारतीय जवानों ने चीनी सीमा में होने वाली 'सामान्य गतिविधियों' में बाधा पहुंचाई थी. अधिकारियों ने भारत से अपनी सेना को तुरंत नाथुला पास से वापस लेने को कहा है.
भारत ने भी हाल ही में चीनी सैन्य दस्ते पर घुसपैठ का आरोप लगाया था.
'सबसे गंभीर विवादों में से एक'
तिब्बत के हिंदू और धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए भारतीय नाथुला पास के रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. इसी इलाक़े में दोनों देशों के बीच 1967 में झड़पें हुई थीं और तब से यहां तनाव उभरता रहता है.
बीबीसी के दक्षिण एशिया संपादक एथिराजन एनबरासन के मुताबिक, ताज़ा घटनाक्रम हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच हुए सबसे गंभीर विवादों में से है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चीनी अधिकारियों ने चेताया है कि इससे शांति का माहौल ख़तरे में पड़ सकता है.
आरोपों पर अब तक भारत चुप

इमेज स्रोत, Getty Images
चीनी रक्षा मंत्रालय ने भारत पर एक सड़क निर्माण में बाधा पहुंचाने का आरोप भी लगाया है. चीन का कहना है कि यह सड़क उसकी सीमा के भीतर है.
भारतीय मीडिया के मुताबिक, हाल के हफ़्तों में सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच तनाव की स्थिति बनी है और चीनी सैनिक कथित तौर पर सिक्किम में सीमा पार करके आए और भारतीय सेना के दो अस्थायी बंकर तबाह कर गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












