उड़ान भरने के एक घंटे बाद ही चीनी विमान के इंजन में छेद

इमेज स्रोत, Reuters
चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटना का शिकार होने से बच गया.
ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी से शंघाई के लिए उड़ान भरने के एक घंटे में ही पायलटों को विमान के इंजन में ख़राबी का पता चल गया.
इसके बाद पायलटों ने विमान को वापस सिडनी एयरपोर्ट पर उतार लिया. फ़्लाइट संख्या एमयू 736 के इंजन में छेद होने के चलते ये संकट सामने आया.
ऑस्ट्रेलियाई सोशल मीडिया में इंजन की तरफ़ से बड़े छेद वाले इस विमान की तस्वीर वायरल हो रही है.
हालांकि एयरबस ए330 विमान को सुरक्षित उतार लिया गया और किसी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची है.
जांच हो रही है
विमान के एक यात्री ने ऑस्ट्रेलियाई सेवन न्यूज़ नेटवर्क से बताया, "अचानक हमलोगों को आवाज़ सुनाई पड़ी. ऐसा लगा कि कुछ जल रहा है. मैं काफ़ी डर गया था, हमारा ग्रुप भी."
एबीसी न्यूज़ नेटवर्क ने चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस की प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि, ''विमान के चालक दल को बायें इंजन की तरफ़ कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई और उन्होंने तुरंत सिडनी एयरपोर्ट पर वापस लौटने का फ़ैसला लिया.''
विमानन सुरक्षा से जुड़े अधिकारी अब मामले की जांच कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)













