विमान हादसा: जिंदगियां गई, बस सामान बचा

मलेशियन एयरलाइंस एमएच 17 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद काफी दूरी तक मलबा बिखरा हुआ देखा जा सकता है और कुछ बचा है तो बस सामान.

गुरुवार को मलेशिया एयरलाइंस का एक विमान पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाके में गिरा दिया गया था.
इमेज कैप्शन, गुरुवार को मलेशिया एयरलाइंस का एक विमान पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाके में गिरा दिया गया था.
इस हादसे में लगभग 300 लोगों की मौत हो गई है.
इमेज कैप्शन, इस हादसे में लगभग 300 लोगों की मौत हो गई है.
यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने मलेशियन एयरलाइंस को गिराए जाने को अंतरराष्ट्रीय अपराध बताया है.
इमेज कैप्शन, यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने मलेशियन एयरलाइंस को गिराए जाने को अंतरराष्ट्रीय अपराध बताया है.
मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज़ाक ने मलेशिया एयरलाइन विमान हादसे को एक 'गहरा धक्का' बताया है.
इमेज कैप्शन, मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज़ाक ने मलेशिया एयरलाइन विमान हादसे को एक 'गहरा धक्का' बताया है.
इस विमान का ज्यादातर हिस्सा जल कर राख हो गया है लेकिन दूर दूर तक फैले मलबे में कुछ सामान जरुर सही सलामत दिखाई दे रहा है.
इमेज कैप्शन, इस विमान का ज्यादातर हिस्सा जल कर राख हो गया है लेकिन दूर दूर तक फैले मलबे में कुछ सामान जरुर सही सलामत दिखाई दे रहा है.
घटनास्थल के नजदीक एक प्लास्टिक कवर पर एक टूटी हुई घड़ी पाई गई है.
इमेज कैप्शन, घटनास्थल के नजदीक एक प्लास्टिक कवर पर एक टूटी हुई घड़ी पाई गई है.
यूक्रेन में प्रशासन का कहना है कि उनके पास ऐसे सबूत है(जिनकी स्वतंत्र रुप से पुष्टि नहीं हो सकती) कि ये हमला विद्रोहियों ने किया था हालांकि विद्रोहियों ने ऐसी किसी संलिप्तता से इंकार किया है
इमेज कैप्शन, यूक्रेन में प्रशासन का कहना है कि उनके पास ऐसे सबूत है(जिनकी स्वतंत्र रुप से पुष्टि नहीं हो सकती) कि ये हमला विद्रोहियों ने किया था हालांकि विद्रोहियों ने ऐसी किसी संलिप्तता से इंकार किया है