तस्वीरेंः क्या आपने देखी है अफ़्रीका में चीन की ये रेल?

केन्या में राजधानी नैरोबी से लेकर बंदरगाह शहर मोम्बासा तक नई रेलवे लाइन की शुरुआत की गई है. ये देश में बीते सौ साल में बनी सबसे प्रमुख रेलवे सेवा है.

रेल

इमेज स्रोत, Michael Khateli

चीन के 3.2 अरब डॉलर निवेश से बनी ये रेल सेवा देश में आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा निर्माण है. इस रेलवे का निर्माण एक चीनी कंपनी ने किया है और शुरुआत में अधिकतर ड्राइवर और इंजीनियर भी चीनी ही होंगे. केन्या के लोगों को काम सिखाया जा रहा है ताकि बाद में वो पूरी तरह इसकी ज़िम्मेदारी संभाल सकें. नई रेल सेवा से नैरौबी से मोम्बासा तक की दूरी साढ़े चार घंटे में पूरी की जा सकेगी. बस से इस यात्रा में 9 घंटे लगते हैं जबकि पुरानी रेलवे लाइन ये दूरी बाहर घंटे में तय करती है.

ट्रेन के भीतर का दृश्य

इमेज स्रोत, Michael Khateli

फिलहाल ये लाइन 472 किलोमीटर लंबी है. लेकिन इसे अगले 25 सालों में चारों ओर ज़मीन से घिरे हुए दक्षिणी सूडान, रवांडा, बुरूंडी, इथियोपिया और पूर्वी डोमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो तक ले जाने का मास्टर प्लान है. चीन की रेलवे लाइन बिछाने वाली तकनीक के इस्तेमाल से बनी इस लाइन को बिछाने में साढ़े तीन साल का समय लगा है. इस पर 79 पुल हैं, दो बड़े स्टेशन हैं और सात मझोले स्टेशन हैं और 23 पासिंग स्टेशन हैं.

रेलवे लाइन

इमेज स्रोत, Michael Khateli

इस रेलवे लाइन को मडारका एक्सप्रेस का नाम दिया गया है. सभी स्टेशनों को इस तरह बनाया गया है कि वो पर्यावरण को प्रतिबिंबित करें. आथी रिवर स्टेशन में पास के पहाड़ों की छलक दिखती है जबकि लाइनों वाला मियासेन्यी स्टेशन ज़ेबरा से प्रेरणा लेकर बना है.

मोम्बासा स्टेशन

इमेज स्रोत, Michael Khateli

दिखने में बेहद शानदार मोम्बासा स्टेशन की डिज़ाइन में लहरों और तरंगों से प्रेरणा ली गई है. ऐसा लगता है जैसे स्टेशन के मुख्य टावर से तरंगें निकल रही हों.

मोम्बासा स्टेशन का दृश्य

इमेज स्रोत, Michael Khateli

मोम्बासा स्टेशन का विस्तृत दृश्य

इमेज स्रोत, Michael Khateli

जबकि प्लेटफॉर्म और ट्रैक लाइनें समुद्र के तट का सा अहसास देती हैं.

मोम्बासा स्टेशन के प्लेटफॉर्म

इमेज स्रोत, Michael Khateli

नैरोबी मुख्य स्टेशन और पैसेंजर टर्मिनल है. ये इंजनों और डिब्बों की देखभाल का डीपो भी है. इसे ऐसे बनाया गया है जैसे दो इंजन एक-दूसरे की ओर आ रहे हों.

नैरोबी टर्मिनल

इमेज स्रोत, Michael Khateli

रेलवे प्लेटफॉर्म की ओर जाता रास्ता

इमेज स्रोत, Michael Khateli

स्टेशन की इमारत का अंदरूनी हिस्सा

इमेज स्रोत, Michael Khateli

सभी तस्वीरें माइकल खातेली ने ली हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)