'सिर कटे हुए ट्रंप' की तस्वीर पर मांगी माफ़ी

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीकी कॉमेडियन कैथी ग्रीफ़िन ने अपने एक फोटो शूट के लिए माफ़ी मांगी है.
इस फोटो शूट में वो एक खून में डूबे हुए नकली सिर के साथ दिखाई दे रही हैं. यह सिर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के सिर की तरह दिखता है.
ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो मैसेज में कैथी ग्रीफ़िन माफ़ी मांगती हुई दिखाई दे रही हैं.
वीडियो में वो कहती हैं, "मैं तस्वीर के नीचे आई हुई टिप्पणियों को देख रही हूं. मैं मज़ाक कर रही थी लेकिन मैं सीमा लांघ गई. यह तस्वीर बहुत परेशान करने वाली है. मैं समझ सकती हूं कि इसने लोगों को कितना प्रभावित किया होगा. यह बिल्कुल भी फ़नी नहीं था. मैं आपसे माफ़ी मांगती हूं."
उन्होंने कहा कि उन्होंने सेलीब्रिटी फ़ोटोग्राफ़र टाइलर शील्ड्स को इंटरनेट से फ़ोटो हटाने को कहा है.
उनकी इस तस्वीर ने इंटरनेट पर हंगामा खड़ा कर दिया है. इंटरनेट पर लोग जमकर इसकी आलोचना कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
आलोचना करने वालों में डोनल्ड ट्रंप के बेटे डोनल्ड ट्रंप जूनियर भी शामिल हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "अचरज भरा नहीं, घृणित."
डोनल्ड ट्रंप की प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन की बेटी चेलसी क्लिंटन ने भी इस तस्वीर की आलोचना की है. उन्होंने इसे 'घिनौना और ग़लत' बताया है.
उन्होंने ट्वीट किया, "राष्ट्रपति को मारने के बारे में मज़ाक करना कभी भी दिल्लगी वाली बात नहीं रही."
राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार रह चुके मिट रोमनी ने ट्वीट किया, "हमारी राजनीति बहुत घटिया हो गई है, लेकिन कैथी ग्रीफ़िन के पोस्ट ने इसे और रसातल में पहुंचा दिया है."
एमी अवॉर्ड विजेता 56 साल की अभिनेत्री और कॉमेडियन कैथी ग्रीफ़िन राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की कड़ी आलोचक रही हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












