ट्रंप पर जमकर बरसीं मेरिल स्ट्रीप

इमेज स्रोत, AP
हॉलीवुड अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पर जमकर बरसीं.
प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में 'लाइफ़टाइम अचीवमेंट' सम्मान हासिल करने के बाद स्ट्रीप ने डोनल्ड ट्रंप के बारे में कहा, "उनका व्यवहार धौंस जमाने वाला है."
हालांकि उन्होंने सीधे-सीधे ट्रंप का नाम नहीं लिया.
मेरिल स्ट्रीप तीन बार ऑस्कर अवार्ड भी जीत चुकी हैं.
उन्होंने खिताब लेते हुए अपने संबोधन में कहा, "सम्मान देने से सम्मान मिलता है. हिंसा से हिंसा बढ़ती है. दूसरों पर धौंस जमाने वाले व्यवहार के कारण हम सब कुछ खो देंगे."

इमेज स्रोत, AFP
डोनल्ड ट्रंप ने भी स्ट्रीप के बयान का जवाब ट्विटर पर दिया.
उन्होंने लिखा, "मेरिल स्ट्रीप ओवर रेटेड अभिनेत्री हैं. वो मुझे जानती तक नहीं है और मुझ पर हमला कर रही हैं. वो उन हिलेरी क्लिंटन की चाटुकार हैं जिनकी चुनाव में बुरी हार हुई थी."
रिपबल्किन डोनल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमरीका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












