गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में 'ला ला लैंड' ने मारी बाजी
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म ''ला ला लैंड का जलवा बना हुआ है. इस फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

इमेज स्रोत, AP
मोशन पिक्चर म्यूजिकल या कॉमेडी कैटेगिरी में रयान गोस्लिंग को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और एमा स्टोन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है. इसी कैटेगिरी में ''ला ला लैंड'' को बेस्ट मोशन पिक्चर का अवॉर्ड भी मिला है.
मोशन पिक्चर ड्रामा कैटेगिरी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड केसे एफ्लेक को 'मैनचेस्टर बाय द सी' और 'एले' फिल्म के लिए इज़ाबेल हप्पर्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला है.

इमेज स्रोत, AP
बेस्ट मोशल फिल्म का अवॉर्ड मूनलाइट को मिला है.
अमरीकी फ़िल्म और टेलीविज़न जगत में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हर साल ये पुरस्कार दिए जाते हैं.
कैलिफ़ोर्निया के बेवरली हिल्टन में हुए एक रंगारंग कार्यक्रम में साल 2016 के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई है.

इमेज स्रोत, Reuters
''ला ला लैंड'' को एक और पुरस्कार मिला है. ओरिजिनल स्कोर के लिए जस्टिन हर्विज़ को ये पुरस्कार दिया गया है.
पढ़िए किसे मिला कौन सा पुरस्कार
- मोशन पिक्चर (कॉमेडी या म्यूज़िकल) श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनय: रयान गोस्लिंग (ला ला लैंड)
- मोशन पिक्चर श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्क्रीन प्ले: डैमियन चाज़ेल (ला ला लैंड)
- सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म: ऐले
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: वायोला डेविस (फ़ेन्सेज़)
- टेलीविज़न या मोशन पिक्चर के लिए मिनी सिरीज़ में सर्वश्रेष्ठ अभिनय: ह्यूज लॉरी ('द नाइट मैनेजर')
- टेलीविज़न या मोशन पिक्चर के लिए बनने वाली सर्वश्रेष्ठ लिमिटेड सिरीज़: 'द पीपल वर्सेज ओजे सिम्पसन: अमेरिकन क्राइस स्टोरी'
- मिनी सिरीज़ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: सारा पॉल्सन ('द पीपल वर्सेज ओजे सिम्पसन: अमेरिकन क्राइस स्टोरी' )
- टेलीविज़न सिरीज़ में सर्वश्रेष्ठ म्यूज़िकल: अटलांटा
- टीवी सिरीज़- कॉमेडी या म्यूज़िकल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: ट्रेसी एलिस रॉस
- सर्वश्रेष्ठ टीवी सिरीज़ अभिनेता, ड्रामा: बिली बॉब थॉर्न्टन
- मोशन पिक्चर में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता: आरोन टेलर-जॉन्सन
- एनीमेटेड फ़ीचर फ़िल्म: ज़ूटोपिया
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, म्यूजिकल या कॉमेडी टेलीविजन सिरीज़: डोनल्ड ग्लोवर, अटलांटा
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












