कबूतर जा-जा... ड्रग्स देकर आ-आ...

इमेज स्रोत, Al-RAI
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कुवैत में कस्टम अधिकारियों ने ड्रग्स तस्करी करने वाले एक कबूतर को पकड़ा है.
कुवैत के एक अख़बार अल-राई के मुताबिक कबूतर के अंदर कपड़े का एक छोटा सा पैकेट रखा हुआ था.
इस पैकेट में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की 178 गोलियां बरामद हुई हैं.
अख़बार के मुताबिक कबूतर को अबदाली में कस्टम के इमारत के पास से पकड़ा गया है.
यह इलाका इराक़ की सीमा के पास है.
अल-राई के एक पत्रकार का कहना है कि पकड़ी गई गोलियां नशीली दवाईयां हैं.

इमेज स्रोत, Al-Rai
अब्दुल्ला फहमी ने बीबीसी को बताया कि कस्टम अधिकारियों को पहले से पता था कि कबूतरों के ज़रिए नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि तस्करी करते हुए किसी कबूतर पकड़ा गया.
कबूतर की मदद से होती रही है तस्करी
हालांकि दूसरे देशों में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिनमें कबूतरों के माध्यम से नशीली दवाओं की तस्करी की जा रही थीं.
साल 2015 में कोस्टारिका के एक जेल गार्ड ने जेल में कोकीन और भांग पहुंचाने वाले एक कबूतर को पकड़ा था.
2011 में कोलंबिया में अधिकारियों ने एक कबूतर को पकड़ा था जो ड्रग्स की अधिक मात्रा होने की वजह से भारी हो गया था और उड़ नहीं पाया.
इसके अलावा भारत की सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान की सीमा से आने वाले ऐसे कबूतरों को पकड़ने का दावा किया है जिनका कथित तौर पर जासूसी करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












