ट्रंप की पत्नी ने सिर ढका, पर सऊदी में क्यों नहीं?

बुधवार को अमरीका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप वेटिकन पहुंची थीं. जिस ड्रेस में वह वेटिकन पहुंचीं उसकी ख़ूब चर्चा हो रही है.
उन्होंने घुटने तक काली ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में उनके दोनों हाथ ढंके हुए थे और सिर पर भी एक दुपट्टा था. दुपट्टे से पूरा सिर ढंका था.
महिलाओं की इस ड्रेस को वेटिकन चर्च के सम्मान के रूप में देखा जाता है. मेलानिया ट्रंप की इस ड्रेस पर सबका ध्यान गया. राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी के रूप में यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी.
इस यात्रा में बीबीसी के उत्तरी अमरीका के संपादक जॉन सोपेल भी थे.

इमेज स्रोत, Reuters
उन्होंने मेलानिया को इस ड्रेस में देखने के बाद ट्वीट किया, ''यह ध्यान देने वाली बात है. मेलानिया ट्रंप ने पोप फ्रांसिस से मिलते वक़्त अपने सिर को ढंक कर रखा, लेकिन उन्होंने सऊदी अरब में ऐसा नहीं किया.''
हालांकि रोम में बीबीसी के डेविड विली के लिए मेलानिया का यह क़दम हैरान करने वाला नहीं था.
उनका कहना है कि पोप के साथ मुलाकात में नियमों का कड़ाई से पालन करना होता है. इस मामले में व्हाइट हाउस को पहले ही सूचित कर दिया गया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
वेटिकन की वेबसाइट पर पोप से मिलने के नियमों को देखा जा सकता है. कपड़े शालीन होने चाहिए और कंधा पूरी तरह से ढंका होना चाहिए. ख़ासकर जब आप पोप से चर्च में मिलते हैं.
डेविड ने कहा कि सिर पर एक काला दुपट्टा होना चाहिए. दुपट्टे का रंग काला ही होना चाहिए. हालांकि इसके अपवाद भी हैं, एक कैथलिक महारानी को सफ़ेद दुपट्टे की इज़ाजत दी गई थी.

इमेज स्रोत, Reuters
ट्रंप के पूर्ववर्ती भी वेटिकन के नियमों का पालन सख्ती से करते रहे हैं. मिशेल ओबामा ने भी 2009 में पोप से मुलाकात के दौरान ड्रेस कोड का पालन किया था. ऐसा ही हिलेरी क्लिंटन और लौरा बुश ने भी राष्ट्रपति की पत्नी की रूप में किया था.
अपनी सौतेली मां की तरह इवांका ने भी सऊदी में सिर को नहीं ढंका था. इवांका ने ऐसा तब किया जबकि वह ईसाई नहीं हैं. इवांका धर्मपरिवर्तन कर यहूदी बन गई थीं. हालांकि उन्होंने वेटिकन में अपना सिर ढंका.

इमेज स्रोत, EPA
सऊदी में मेलानिया ने ऐसा क्यों नहीं किया? सऊदी में विदेशी महिलाओं के लिए सिर ढंकना ज़रूरी नहीं है लेकिन सऊदी की महिलाओं के लिए यह ज़रूरी है.
जिस तरह से वेटिकन ने वाइट हाउस से ड्रेस कोड के बारे में स्पष्ट कर दिया था उस तरह से सऊदी ने ड्रेस के बारे में कोई हिदायत नहीं दी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












