तस्वीरों में: मैनचेस्टर में धमाका

ब्रिटेन के मैनचेस्टर अरीना में हुए धमाके में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं और क़रीब 50 लोग घायल हुए हैं.

एरेना में अमरीकी पॉप सिंगर एरियाना ग्रैंडे का कंसर्ट चल रहा था.

ग्रैंडे का कार्यक्रम ख़त्म होने के तुरंत बाद एरेना के टिकट काउंटर के पास धमाका हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने एक के बाद एक दो धमाकों की आवाज़ें सुनीं.

पुलिस ने इलाके को खाली करा लिया है. नॉर्थ वेस्ट काउंटर टेररिज़्म यूनिट इसे संभावित चरमपंथी हमला मानकर जांच कर रही है.

अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि जहां पहला धमाका हुआ वहां दूसरा संदिग्ध बम पाया गया. रिपोर्टरों को मौके से दूर हटाया गया और बम को नियंत्रित तरीके से ब्लास्ट किया गया.

कंसर्ट स्थल के नज़दीक मैनचेस्टर विक्टोरिया स्टेशन को बंद कर दिया गया है और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

कंसर्ट से अपनी पत्नी को लेने गए एंडी होले ने बताया, "मैं जब इंतज़ार कर रहा था, एक जोर का धमाका हुआ और मैं क़रीब 30 दूर जा गिरा."

उन्होंने बताया, "जब मैं उठा तो आस पास लोग ज़मीन पर गिरे हुए थे."

राहत और बचाव कर्मियों ने बीबीसी को बताया कि अधिकांश घायलों को नुकीले टुकड़ों से चोटें आई हैं.

मैनचेस्टर अरीना को आम तौर पर एमईएन एरेना के नाम से भी जाना जाता है. ये शहर का सबसे बड़ा इनडोर स्टेडियम है. कॉन्सर्ट के लिए यहां 18,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

अरीना विक्टोरिया ट्रेन और ट्राम स्टेशन के नजदीक है, ये सिटी सेंटर के उत्तरी छोर का सबसे चहल पहल वाला इलाका है.

अरीना में अक्सर एरियाना ग्रैंडे जैसे बड़े स्टार्स के कंसर्ट होते रहते हैं.

अमरीकी टीवी टीन एक्ट्रेस से पॉप स्टार बनीं 23 साल की ग्रैंडे युवाओं के बीच काफ़ी लोकप्रिय हैं.

ग्रैंडे इस समय यूरोप के टूर पर हैं. बर्मिंघम और डब्लिन में उनके कार्यक्रम हो चुके हैं और लंदन में बुधवार और गुरुवार को उनका कार्यक्रम होने वाला है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)