पाकिस्तान में शिव मंदिर का सूखा तालाब

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ज़िला चकवाल में स्थित हिंदुओं के पवित्र स्थल कटास राज मंदिर के तालाब का पानी इन दिनों तक़रीबन सूख चुका है. चकवाल में स्थित कटास राज मंदिर परिसर में दर्जनों मंदिर हैं.

हालाँकि वर्ष 2008 में इस मंदिर के तालाब का कुछ ऐसा नज़ारा था.

लेकिन अब तालाब का ये हाल है. कटास राज मंदिर का ज़िक्र महाभारत में भी मिलता है.

ऐसा माना जाता है कि जब शिव की पत्नी सती मर गईं थीं तो उन्हें इतना दुख हुआ कि उनकी आंखों से आंसुओं की नदी निकल गई और उनसे दो तालाब निकल गए.

एक अजमेर का पुष्कर और दूसरा कटकशील. संस्कृत में इस शब्द का मतलब आंसुओं की लड़ी है. यही शब्द आगे चलकर कटास बन गया.

हिंदू धर्म के मानने वाले इस तालाब के पानी को पवित्र मानते हैं और हर साल भारत समते दुनिया भर से हिंदू श्रद्धालु यहां आते हैं.

साल 2005 में पंजाब की प्रांतीय सरकार ने इस मंदिर परिसर की मरम्मत का फ़ैसला किया था.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान इस मंदिर परिसर के रख-रखाव के काम का उदघाटन किया था.

मंदिर परिसर का पुणर्निर्माण साल 2014 में पूरा हुआ था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)