ट्रंप का एफ़बीआई निदेशक को हटाना क्यों संदेह पैदा करता है?

इमेज स्रोत, REUTERS
- Author, एंटनी ज़र्चर
- पदनाम, उत्तर अमरीकी संवाददाता
फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफ़बीआई) के निदेशक जेम्स कोमी को हटाकर राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सबको हैरान कर दिया है.
इसका आभास न तो कांग्रेस को था, न ही कन्ज़र्वेटिव खेमे में और यहां तक कि ख़ुद एफ़बीआई को भी नहीं. ट्रंप के इस क़दम से कई तरह के सवाल खड़े होते हैं.
यहां कुछ बड़े सवाल हैं जिन पर सबका ध्यान जाता है-

मामला काफ़ी संदिग्ध है
जिस वक़्त और जितनी हड़बड़ी में जेम्स कोमी को पद से हटाया गया है, उससे मामला काफ़ी संदिग्ध लगता है.
ठीक एक हफ़्ते पहले एफ़बीआई निदेशक ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच पर बयान दिया था.
इस मामले में ट्रंप के चुनावी कैंपेन के रूसी अधिकारियों के कथित संबंधों की आशंका जताई गई है.
कोमी गुरुवार को 'दुनिया भर में ख़तरे' पर संबोधन के लिए कांग्रेस में पेश होने वाले थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
अपने चुनावी अभियान के कथित रूसी गठजोड़ को लेकर ट्रंप ने लगातार ट्वीट किए हैं. उन्होंने इन आरोपों को एक झांसा बताया है.
ट्रंप ने कहा है कि यह करदाताओं के पैसे से एक ढोंग रचने जैसा है.
पहले 'साहसी' कहा, अब दरवाज़ा दिखाया
अचानक इस मामले की जांच करने वाले व्यक्ति को राष्ट्रपति ने ख़ुद ही दरवाजा दिखा दिया.
हालांकि इस मामले में व्हाइट हाउस का कहना है कि कोमी को हिलेरी क्लिंटन की ईमेल सर्वर से जुड़ी जांच की चिंताओं के कारण हटाया गया है.
व्हाइट हाउस के इस तर्क को बहुत लोग पचा नहीं पा रहे हैं- ख़ासकर डेमोक्रेट्स के लिए यह तर्क बिल्कुल समझ से परे है.
ट्रंप कोमी के मामले में पिछले साल को याद कर सकते हैं, जब चुनाव के ठीक पहले उन्होंने ईमेल से जुड़ी जांच के लिए उनकी तारीफ़ की थी.

इमेज स्रोत, Reuters
ट्रंप ने एक चुनावी रैली में कहा, ''कोमी ने हिलेरी क्लिंटन के मामले में अपने साहस का परिचय दिया है.'' तब ट्रंप को कोमी में काफ़ी साहस दिखा था.
ऐसा लग रहा है कि ट्रंप एफ़बीआई निदेशक से नाख़ुश थे. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक वह पिछले कुछ हफ़्तों से कोमी को पद से हटाने के लिए वजह की तलाश कर रहे थे.
कोमी को अभी क्यों हटाया?
यदि ट्रंप ने कोमी को ईमेल जांच के कारण पद से हटाया है तो अभी क्यों हटाया?
आख़िर व्हाइट हाउस इन सवालों के जवाब कैसे देगा?
क्या इन सवालों को छुपा लिया जाएगा या फिर ये वक़्त के साथ ये ख़त्म हो जाएंगे?

इमेज स्रोत, Reuters
व्हाइट हाउस ने अब डेमोक्रेटिक सीनेट अल्पसंख्यक नेता का पुराना उद्धरण बांटना शुरू किया है.
पिछले साल नवंबर में डोमोक्रेटिक नेता चक शुमर ने हिलरी क्लिंटन की जांच के तरीकों को लेकर एफ़बीआई निदेशक की आलोचना की थी.
चक शुमर ने कहा था कि उन्हें एफ़बीआई निदेशक में अब भरोसा नहीं है. हालांकि अब कई डेमोक्रेट्स कोमी की बर्खास्तगी का विरोध कर रहे हैं.
अहम बात यही है कि कोमी ट्रंप-रूस संबंधों की जांच कैसे कर रहे थे. चुनाव के वक़्त में हिलरी क्लिंटन की ईमेल और ट्रंप-रूस संबंध को लेकर काफी बहस हुई थी.
ट्रंप के कैंपेन और रूसी संबंधों की जांच को लेकर शुमर ने स्वतंत्र की जांच की मांग भी की थी.












