जब हाथों से एक महिला ने रोक दिया टैंक

इमेज स्रोत, LEO ÁLVAREZ
वेनेज़ुएला में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान आगे बढ़ते एक भारी-भरकम दंगारोधी टैंक को एक महिला ने रोक दिया. आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद भी ये महिला टैंक के सामने डटी रही.
राष्ट्रपति निकोलस माडुरो की आर्थिक नीतियों से नाराज़ लोग काराकास शहर के फ़्रांसिस्को फख़ार्डो मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बीबीसी को बताया कि इस दौरान सबको आश्चर्यचकित करते हुए एक महिला सीधे टैंक से सामने खड़ी हो गई.

इमेज स्रोत, MANAURE QUINTERO
वेनेज़ुएला की सोशल मीडिया में टैंक का रास्ता रोकने और उसे कुछ कदम पीछे हटने के लिए मजबूर करने वाली इस महिला को 'बहादुर' और 'साहसी' कहा गया.
हालांकि एल नेशनल नाम के अख़बार के फ़ेसबुक पन्ने पर इस बारे में छपी एक ख़बर पर जहां कुछ लोगों ने उन्हें 'ग़ैर-ज़िम्मेदार' बताया है, कुछ ने उन्हें 'लेडी लिबर्टी' कहा है.

इमेज स्रोत, LEO ÁLVAREZ
ये महिला अपने गले में देश का झंडा लपेटे हुए थीं. उन्होंने झंडे के ही रंग की टोपी पहनी थी और अपनी पीठ पर एक बैग लिए हुए थीं.
ना तो उनके पास हेलमेट थी, ना मास्क और ना ही सुरक्षा के लिए कुछ और. उनके पास बस एक गमछा था जिससे वो शायद आंसू गैस के असर से थोड़ी राहत पा सकती थी.

इमेज स्रोत, MANAURE QUINTERO
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, "वो शांत थी और प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाबलों के नज़दीक थी. पहले सुरक्षाबलों ने पानी की बौछार की. फिर वहां लगी दीवारें हटाने के लिए टैंक सामने आया और तब ये महिला उसके सामने खड़ी हो गई. जैसे-जैसे टैंक पीछे हटता गया, वो आगे बढ़ती गई."

इमेज स्रोत, LEO ÁLVAREZ
मीडिया के एक व्यक्ति ने महिला को वहां से हटाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया. कुछ तस्वीरों में महिला आंसू गैस के कारण अपनी आंखें पोछती नज़र आई.
कुछ समय बाद मोटरसाइकल पर आए पुलिसवालों ने उन्हें वहां से हटाया. उन्हें गिरफ्तार किया गया या नहीं इस बारे में अधिकारियों ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है.

इमेज स्रोत, LEO ÁLVAREZ
वेनेज़ुएला की टेलीविज़न पत्रकार कैरन फेरीरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में महिला के बारे में बताया है कि वो सुरक्षित हैं.
उन्होंने लिखा है, "सुरक्षा कारणों से मैं उनकी पहचान नहीं बता सकती, लेकिन वो अपने घर पहुंच गई हैं और ठीक हैं."












