वेनेज़ुएला में नोटबंदी का फ़ैसला टला

इमेज स्रोत, AFP PHOTO / CORTESIA PANORAMA
भारत में नोटंबदी की तर्ज़ पर वेनेजुएला में करेंसी नोट वापस लिए जाने का फैसला लिया गया था लकिन इसे फिलहाल टाल दिया गया है.
वेनेजुएला की सरकार की तरफ से कहा गया है कि 100 बोलिवर के बैंक नोट हटाए जाने की नीति पर दो जनवरी तक अमल नहीं किया जाएगा.
यानी ये नोट तब तक के लिए चलन में बने रहेंगे. कई दिनों की आर्थिक अफ़रा-तफ़री के बाद नोटबंदी की नीति में सरकार ने ये फेरबदल किया है.

इमेज स्रोत, Reuters
टेलीविज़न पर एक राष्ट्रीय प्रसारण में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने दावा किया कि वेनेज़ुएला को बर्बाद करने की अंतरराष्ट्रीय साज़िश हुई है.
उनका दावा है कि 500 बोलिवर के नए नोटों को वक्त पर पहुंचने से साज़िश के तहत रोका गया है.
वेनेज़ुएला में भी भारत की तरह ही नोटबंदी के इस फैसले के बाद नोट बदलने या जमा करने के लिए लंबी कतारें देखी गई थीं.

इमेज स्रोत, Reuters
नकदी के संकट के कारण हज़ारों दुकानें बंद हो गईं और लोगों को क्रेडिट कार्ड या बैंक ट्रांसफर के ज़रिए लेन-देन करने के लिए बाध्य किया गया.
कई लोगों के साथ तो संकट इस कदर गंभीर हो गया कि उनके लिए खाने-पीने की चीजें खरीदना मुश्किल हो गया.

इमेज स्रोत, Reuters
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को नाराज़गी का ये आलम था कि छह शहरों से झड़पों की खबरें मिलीं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 32 लोगों को हिरासत में लिया गया है और झड़पों में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












