'वेनेज़ुएला एक बम बन गया है'

एनरीके केप्रीलेस

इमेज स्रोत, AFP

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलास मादुरो ने धमकी दी है कि देश में जिन कारख़ानों ने काम करना बंद कर दिया है उनकी संपत्ति ज़ब्त कर उनके मालिकों को जेल भेजा दिया जाना चाहिए.

अपने समर्थकों को भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा आर्थिक संकट से उबरने के लिए देश में उत्पादन के साधनों को अपने हाथों में लेना होगा. उन्होंने फ़ैक्ट्री मालिकों पर चोरी का इल्ज़ाम लगाया.

देश में कई व्यवसाइयों के अनुसार उनके पास कच्चा माल आयात करने के लिए विदेशी मुद्रा नहीं है.

वेनेज़ुएला

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति निकोलास मादुरे के विरोध में हुए प्रगदर्न में हिस्सा लेती एक महिला. चार्ट पर संदेश लिखा है, "मादुरो आप चले जाएं.... आप पहले ही एक बुरे सपने की तरह हैं...."

उधर उनके विरोधी राजधानी कराकास में प्रदर्शन कर रहे हैं और उनको सत्ता से बाहर करने के लिए रीकॉल वोट यानि जनमत संग्रह की की मांग कर रहे हैं.

विपक्ष के नेता एनरीके केप्रीलेस ने कहा है कि, उन्हें नहीं पता कि इस देश का क्या होगा.

एनरीके केप्रीलेस

इमेज स्रोत, AP

उन्होंने कहा, "वेनेज़ुएला एक ऐसा बम बन गया है जो कभी भी फट सकता है. हम नहीं चाहते ऐसा कुछ हो, और इसीलिए हम चाहते हैं कि सभी लोग साल 2016 में जनमत संग्रह के पक्ष में संगठित हों."

शुक्रवार को राष्ट्रपति मादुरो ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी थी, और कहा था कि देश की समस्याओं के लिए विदेशी आक्रामकता ज़िम्मेदार है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)