अमरीका में फेसबुक पर लाइव हुआ हत्या का वीडियो

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका के क्लीवलैंड शहर में एक वृद्ध नागरिक की हत्या को फ़ेसबुक पर लाइव दिखाने का मामला सामने आया है. क्लीवलैंड पुलिस ने मृतक की पहचान 74 वर्षीय रॉबर्ट गुडविन के रूप में की है.
इस मामले में संदिग्ध स्टीव स्टीफंस ने एक दूसरे वीडियो में 13 अन्य लोगों को मारने की बात कही है.
हालांकि, पुलिस चीफ केल्विन विलियम्स ने अब तक सिर्फ एक शख्स की हत्या होने की पुष्टि की है.
विलियम्स ने कहा है कि पुलिस की कई टीमें स्टीफेंस की तलाश कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि संदिग्ध हत्यारे की तलाश के लिए ओहायो प्रांत और उससे भी आगे अलर्ट जारी कर दिया है.
पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को देखते हुए पुलिस को सूचित करने और हत्यारे के करीब नहीं जाने का निर्देश दिया है.
क्लीवलैंड पुलिस ने इस संदिग्ध की तस्वीर जारी की है और कहा है कि ये व्यक्ति क्रीम कलर की एसयूवी चला रहा है.

इमेज स्रोत, CLEVELAND POLICE
सीएनएन न्यूज के मुताबिक, एफबीआई क्लीवलैंड पुलिस के साथ तलाश अभियान में जुटी है.
क्लीवलैंड के मेयर फ्रैंक जेक्सन ने कहा है कि वह स्टीफेंस को बताना चाहते हैं कि आखिरकार उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
ये पहली दफ़ा नहीं है कि कोई शूटिंग फेसबुक पर लाइव कर दी गई हो. पिछले साल जून में शिकागो में एक व्यक्ति ख़ुद को लाइव स्ट्रीम कर रहा था जब उसकी हत्या कर दी गई थी.
मार्च में एक व्यक्ति को लाइव 16 बार गोली मारी गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












