उत्तर कोरिया के मसले पर अमरीका-चीन एकजुट

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका और चीन उत्तर कोरिया पर "कई सारे विकल्पों" पर साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
अमरीका के शीर्ष सुरक्षा सलाहकार ने यह जानकारी दी है.
उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को लेकर बढ़ते तनाव के मद्देनज़र यह फ़ैसला लिया गया है.

इमेज स्रोत, EPA
लेफ्टिनेंट जनरल एचआर मैक मास्टर ने एबीसी न्यूज़ से कहा है कि इस पर दोनों देशों के बीच एक राय है कि "ये हालात और आगे नहीं बने रह सकते हैं."
यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब उत्तर कोरिया का मिसाइल परिक्षण असफल हो चुका है और बड़े पैमाने पर उत्तर कोरिया की फ़ौज ने परेड लगाई है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि इस मुद्दे पर "चीन हमारे साथ मिलकर काम कर रहा है."
हालांकि चीन ने इस पर सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है कि वो अमरीका के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












