सैन्य परेड के एक दिन बाद उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण नाकाम

इमेज स्रोत, Reuters
दक्षिण कोरिया और अमरीकी सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट पर एक मिसाइल परीक्षण की कोशिश की, मगर उन्हें शक है कि ये परीक्षण नाकाम रहा.
अमरीका ने कहा है कि उन्होंने एक बैलेस्टिक मिसाइल का पता लगाया जिसमें छोड़े जाने के तुरंत बाद ही विस्फोट हो गया.
ये ख़बर ऐसे समय आई है जब कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ रहा है और एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने अमरीका को 'परमाणु हमलों से जवाब देने' की चेतावनी दी थी.
उत्तर कोरिया पहले ही पाँच परमाणु परीक्षण कर चुका है और कई मिसाइल छोड़ चुका है.
इस बीच, अमरीका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस दक्षिण कोरिया जा रहे हैं. माना जा रहा है कि वो वहाँ उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से निपटने के बारे में चर्चा करेंगे.

इमेज स्रोत, Reuters
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने अपने उत्तरी बंदरगाह सिन्पो से एक अज्ञात तरह की मिसाइल के टेस्ट का प्रयास किया.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अमरीकी नौसेना के एक कमांडर डेव बेनहम ने कहा, "ये मिसाइल दागे जाने के लगभग फ़ौरन बाद ही फट गई."

इमेज स्रोत, EPA
उत्तर कोरिया का शक्ति प्रदर्शन
उत्तर कोरिया ने इसी इलाक़े में इस महीने के आरंभ में चीन और अमरीका की शिखर बैठक से ठीक पहले एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था.
उत्तर कोरिया ने शनिवार को अपने संस्थापक राष्ट्रपति किम इल-सुंग की 105वीं जयंती पर राजधानी प्योंगयांग में एक विशाल परेड की जिसमें उसने अपनी सैनिक ताक़त का प्रदर्शन किया.

इमेज स्रोत, Reuters
परेड में कई नई किस्म की लग रही मिसाइलें दिखाई दीं.
पिछले कुछ दिनों से ऐसी अटकलें लग रही हैं कि उत्तर कोरिया के वर्तमान नेता किम जोंग-उन एक नए परमाणु परीक्षण का आदेश दे सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












