छह महीने का गर्भ, स्विमिंग पूल और ओलंपिक की तैयारी

इमेज स्रोत, Instagram/danavollmer
टोक्यो में 2020 में होने वाले ओलंपिक खेलों को शुरू होने में अब 1000 से कुछ ही ज़्यादा दिन बचे हैं और इसके लिए तैयारी का अभी अहम पड़ाव है.
पिछले साल के रियो ओलंपिक खेलों में अपना सातवां पदक हासिल करने वाली अमरीकी तैराक डैना वोल्मर आजकल इसी तैयारी में लगी हुई है.
तैयारी तो वो हर ओलंपिक के लिए करती हैं लेकिन इस बार कुछ नया है वो है उनके गर्भ में पल रहा बच्चा.
रियो ओलंपिक के बाद अपनी पहली तैराकी रेस में गुरुवार को जब वो शामिल हुईं तब वो छह महीने की गर्भवती हो चुकी थीं.
पहली चुनौती थी उनके लिए नया स्विमिंग कॉस्ट्यूम ढूंढ़ना क्योंकि रियो खेलों के वक्त उनका 26 साइज़, बढ़कर अब 32 हो चुका है .
एरिज़ोना के मेसा में तैराकी रेस में शामिल हुईं डैना ने टीम की वेबसाइट को बताया,'' बढ़े हुए पेट के कारण थोड़े बड़े साइज़ का कॉस्ट्यूम लेना था."

इमेज स्रोत, Instagram/danavollmer
डैना ने इस रेस में हिस्सा लेने के लिए अपने डॉक्टर की अनुमित ली और अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम यानी कसरत में भी बदलाव किया ताकि वो अपनी ताकत पर ज़्यादा काम कर सकें.
2012 के लंदन ओलंपिक खेलों में 100 मीटव बटरफ़्लाई स्टाइल में स्वर्ण पदक जीतने के बाद डैना ने अपने पहले बेटे आर्लेन को जन्म दिया था और फिर रियो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफ़ाई करने के लिए वापसी की.
लेकिन इस बार उन्होंने अपनी ट्रेनिंग जारी रखने का फ़ैसला किया. जुलाई में वो अपने दूरसे बच्चे को जन्म देंगी.
29 साल की डैना कहती हैं, " बच्चे के स्वास्थ्य की चिंता का मतलब ये नहीं है कि मैं बस सोफ़े पर बैठी रहूं."
गर्भवती हैं तो भी दौड़ना ठीक क्यों ?
डैना पहली महिला नहीं हैं जो गर्भवती होते हुए रेस में शामिल हुई हैं. जून 2014 में अमरीकी एथलीट एलिसिया मोनटाना ने अमरीका ट्रैक एंड फ़ील्ड के 800 मीटर क्वॉर्टर फ़ाइनल्स में हिस्सा लिया था, वो उस समय आठ महीने की गर्भवती थीं.
कई महिला खिलाड़ी गर्भवती होते हुए ओलंपिक में कई बार हिस्सा ले चुकी हैं.

इमेज स्रोत, Instagram/danavollmer
बच्चे को जन्म देने से तीन महीने पहले 50 मीटर फ्रीस्टाइल रेस में हिस्सा लेना डैना के लिए एक चुनौती थी, इस पर उनका कहना है, " मेरे जीवन में ये 50 मीटर पहली बार मुझे काफ़ी लंबे लग रहे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












