तरंगों के बीच तैराक और एक कैमरा

सागर के तल से, ख़तरों से खेलकर ली गई अद्भुत फ़ोटो.

फ़ोटोः बेन ट्आ
इमेज कैप्शन, फ़ोटोग्राफ़र बेन ट्आ ने ताहीत के साफ़ और पारदर्शी महासागर की सतह से तैराकों की ढेरों ख़ुबसूरत तस्वीरें ली हैं.
फ़ोटोः बेन ट्आ
इमेज कैप्शन, बेन ट्आ का कहना है कि पानी के भीतर रहने, इसकी तरंगों को जुड़ते-बिखरते देखने और इसके अंदर से तैराक को आते जाते देखने का अनुभव अद्भुत है.
फ़ोटोः बेन ट्आ
इमेज कैप्शन, तहीत में तैराकी का अविश्वसनीय नज़ारा. बेन ट्आ ने अद्भुत नज़ारे को कैमरे में क़ैद में हमेशा के लिए क़ैद कर लिया.
फ़ोटोः बेन ट्आ
इमेज कैप्शन, समुंदर से मिला यह पूरी तरह से एक नया रूप है. दिलचस्प और मुग्ध करने वाला.
फ़ोटोः बेन ट्आ
इमेज कैप्शन, साल के कुछ दिन ही समुंदर का पानी इतना साफ़ और शीशे की तरह पारदर्शी होता है. ये तस्वीरें लंबी तलाश और इंतज़ार के बाद मिल सकती हैं. इसके लिए आपको सही समय पर, सही जगह पर और सही तैराक के साथ होना पड़ेगा.
फ़ोटोः बेन ट्आ
इमेज कैप्शन, लोग इन तस्वीरों में पानी के तरंगों की ताक़त का एहसास नहीं कर सकते. इस तरह की तस्वीर को कैमरे में क़ैद करने के लिए ऐसी जगह पर मौजूद होना आसान नहीं है. यह मुग्ध करने वाला तो है, लेकिन चुनौतियों से भरा भी है.
फ़ोटोः बेन ट्आ
इमेज कैप्शन, पानी की तरंगे वास्तव में बहुत ताक़तवर होती हैं और कोरल रीफ़ से कुछ ही उपर टकराकर बिखरती है. फ़ोटो लेने के दौरान इन धाराओं में फंसने का डर हमेशा बना रहता है. इसमें फंसना काफ़ी ख़तरनाक भी हो सकता है.
फ़ोटोः बेन ट्आ
इमेज कैप्शन, प्रशांत महासागर में फ़्रेच पॉलिन्सिया 118 ज्वालामुखी और प्रवाल द्वीपों से साथ बना है. पूरे साल गर्म जलवायु, ज्वालामुखी के शिखर और शांत झीलों को देखने के बाद, यहां आकर समझा जा सकता है कि यह क्यों पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है.