उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच बढ़ा तनाव

अमरीकी कार्ल विंसन स्ट्राइक ग्रुप, बीच में विमान वाहक पोत

इमेज स्रोत, AFP

अमरीका के साथ बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने विशेष सुरक्षा बलों के एक सैन्य अभ्यास की खुद निगरानी की है.

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के अनुसार सुरक्षा बल जब अभ्यास के दौरान दुश्मनों के ठिकानों को बेदर्दी से निशाना बना रहे थे तो किम जोंग उन मुस्कुरा रहे थे.

किम जोंग उन

इमेज स्रोत, KCNA/URIMINZOKKIRI

अमरीका का रुख

इससे पहले अमरीका ने अपने युद्धपोतों को कोरियाई प्रायद्वीप की तरफ रवाना किया था.

अमरीका का कहना था कि वो उत्तर कोरिया से अकेले ही निपट सकता है.

हालांकि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया है कि उत्तर कोरिया के बारे मे उनकी चीन के राष्ट्रपति के साथ सकारात्मक बातचीत हुई है.

लेकिन फिर से ट्रंप ने ये ट्वीट भी किया कि अगर चीन अमरीका की मदद करने का फैसला करता है तो बहुत अच्छा वर्ना अमरीका अकेले निपट लेगा उत्तर कोरिया से.

अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का ट्वीट

इमेज स्रोत, Potus

अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का ट्वीट

इमेज स्रोत, Potus

वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उत्तर कोरिया के संबंध में शांति से कार्रवाई करने की अपील की है.

इस बीच उत्तर कोरिया ने कुछ विदेशी संवाददाताओं को प्योंगयैंग आमंत्रित किया है. इन संवाददाताओं में बीबीसी के रिपोर्टर भी शामिल थे.

इन रिपोर्टरों को एक रिहाईशी इमारत के उद्घाटन में ले जाया गया और इस दौरान राष्ट्रपति स्वयं भी उपस्थित थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)