462 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली में बिका गुलाबी हीरा

इमेज स्रोत, AFP
हांगकांग में एक दुर्लभ किस्म के गुलाबी हीरे की नीलामी 7.1 करोड़ डॉलर (करीब 462 करोड़ रुपये) में हुई है. ये नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
अंडे के आकार वाला ये हीरा 59.6 कैरेट का है, नीलामी शुरू होने के पांच मिनट के अंदर इस हीरे की नीलामी हो गई.
नीलामी के लिए उपलब्ध ये अब तक का सबसे बड़ा पॉलिश हीरा है.
हालांकि इस हीरे के लिए 2013 में जिनेवा में हुई नीलामी के दौरान 8.3 करोड़ डॉलर की बोली लगी थी, लेकिन बाद में ख़रीददार क़ीमत चुकाने से मुकर गया था.
हीरों की बिक्री करने वाले 77 डायमंडस के अलेक्जेंडर ब्रेकनर ने बीबीसी से बताया, "यह मानव इतिहास का सबसे बड़ा गुलाबी हीरा है. इसका रंग इसे अविश्वसनीय बनाता है."

इमेज स्रोत, Getty Images
वैसे हीरे की बिक्री से पहले सबसे बड़ी नीलामी का रिकॉर्ड ओपनहाइमर ब्लू के नाम था, जिसकी नीलामी बीते साल मई में 5 करोड़ डॉलर (325 करोड़ रुपये) में हुई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








