जानवरों को नई जिंदगी देता एक डॉक्टर

जानवरों के कृत्रिम अंग

इमेज स्रोत, Reuters

तीन टांगों वाले इस टट्टू ने अभी दुनिया में कदम ही रखा था कि वो हादसे का शिकार हो गया.

उसकी अगली टांग कुछ इस तरह से चोटिल हुई कि वो चलने लायक नहीं रह गया.

जानवरों के कृत्रिम अंग

इमेज स्रोत, Reuters

डॉक्टर डेरिक कैंपाना के लिए इस घायल टट्टू का केस बेहद चुनौती भरा था. लेकिन वे उसकी मदद के लिए तैयार थे.

जानवरों के कृत्रिम अंग

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका के वर्जिनिया में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर डेरिक मेडिकल ग्रेड के प्लास्टिक के साथ जानवरों के लिए कृत्रिम अंग तैयार करते हैं.

डॉक्टर डेरिक ने एक हाथी के लिए भी कृत्रिम टांगें तैयार की हैं. थाइलैंड में इस हाथी का अगला पैर बारूदी सुरंग के एक धमाके में क्षतिग्रस्त हो गया था.

जानवरों के कृत्रिम अंग

इमेज स्रोत, Reuters

एंजल मेरी नाम के तीन पैरों वाले उस टट्टू को चलते हुए देखना डॉक्टर डेरिक के लिए भावुक कर देने वाला पल था.

उन्होंने कहा भी, "उसे अपने पैरों पर चलते हुए देखना किसी सपने के साकार होने जैसा था."

जानवरों के कृत्रिम अंग

इमेज स्रोत, Reuters

डॉक्टर डेरिक जानवरों के डॉक्टर नहीं हैं. उन्होंने शुरुआत मनुष्यों के लिए कृत्रिम अंग बनाने से की थी लेकिन बाद में जानवरों के लिए काम करना उन्हें भा गया.

जानवरों के कृत्रिम अंग

इमेज स्रोत, Reuters

तस्वीर में डॉक्टर डेरिक की टीम एक बकरी के लिए कृत्रिम अंग पर काम करती हुई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)