सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने भारत का जहाज़ हाईजैक किया

इमेज स्रोत, AFP
सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने भारत के एक मालवाहक जहाज़ को हाईजैक कर लिया है. वहां के अधिकारियों के मुताबिक इस जहाज़ को पंटलैंड के इलाके में हाईजैक किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक जहाज़ सोमालिया के समुद्री तट की ओर बढ़ रहा था, तब ये हाईजैक किया गया है. जहाज़ पर कितने लोग सवार थे और वह कहां जा रहा था, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.
दो सप्ताह पहले भी समुद्री लुटेरों ने तेल से भरे एक टैंकर पर कब्ज़ा कर लिया था, हालांकि बाद में उसे बिना शर्त छोड़ दिया गया.
सोमालिया के समुद्री तट पर 2012 के बाद ये पहली हाईजैक की वारदात है.

इमेज स्रोत, Getty Images
पंटलैंड के एंटी पायरेसी एजेंसी के पूर्व निदेशक आबदिरिज़ाक मोहम्मद डिरिर ने समाचार एजेंसी रायटर्स को बताया, "मेरे समझ से सोमालियाई लुटेरों ने भारत के एक व्यवसायिक पोत पर कब्ज़ा कर लिया है, जो सोमालिया के समुद्री तट की ओर बढ़ रहा था."
एक निजी वेबसाइट के मुताबिक ये घटना सोमालियाई के तटीय शहर होबेयो के दक्षिण में समुद्र तट से 50 किलोमीटर पहले हुई है.
इससे पहले अक्टूबर, 2014 में सोमालियाई लुटेरों ने भारत के सात नाविकों को चार साल तक बंधक रखने के बाद रिहा किया था.
वैसे 2011 में सोमालियाई लुटेरों ने 237 जहाजों पर हमले किए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












