सोमालिया: सात भारतीय नाविक रिहा

चार साल से सोमाली समुद्री डाकुओं की क़ैद में रहने वाले भारत के सात नाविकों को रिहा कर दिया गया है.

उन्हें हाराधीरे शहर में बंधक बना कर रखा गया था.

अब अधिकारी उन्हें राजधानी मोगादिशु ले गए हैं जहां से वो विमान के ज़रिए कीनिया की राजधानी नैरोबी जाएंगे.

ये अभी साफ़ नहीं है कि इनकी रिहाई के लिए क्या कोई फिरौती दी गई है.

सोमालिया में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि माना जाता है कि अलग-अलग देशों के लगभग 40 लोगों को समुद्री डाकुओं ने अब भी बंधक बना रखा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>