जेफ़ बेज़ोस दुनिया के दूसरे सबसे धनी आदमी

जोजफ़ बेज़ोज, अमेजॉन डॉट कॉम के मालिक

इमेज स्रोत, Reuters

अमेज़न डॉट कॉम के मालिक जेफ़ बेज़ोस दुनिया के दूसरे सबसे धनी आदमी बन गए हैं.

उन्होंने अमेनसियो ओर्टेगा और वॉरन बफ़ेट को पीछे छोड़ कर यह मुक़ाम हासिल किया है.

दुनिया के सबसे धनी आदमी बिल गेट्स हैं, जिनकी संपत्ति की क़ीमत 86 अरब डॉलर है.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इनडेक्स के अनुसार बेज़ोस की कुल संपत्ति 75.60 अरब डॉलर हो गई है.

69 अरब डॉलर

अमेज़ॉन

इमेज स्रोत, Reuters

यह बफ़ेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे से 70 करोड़ डॉलर और ओर्टेगा के इंडीटेक्स एसए से 1.30 अरब डॉलर ज़्यादा है.

बुधवार को दुबई की कंपनी सूकडॉटकॉम ख़रीदने के अमेज़ॉन की योजना के ऐलान के बाद की इसकी संपत्ति 1.50 अरब डॉलर बढ़ कर 18.32 अरब डॉलर हो गई.

अमेज़न के मालिक ने इस साल अपनी जायदाद में 10.20 अरब डॉलर का इज़ाफ़ा कर लिया.

डोनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अमरीकी शेयर बाज़ार में आए उछाल के बाद से अब तक इस कंपनी की संपत्ति सात अरब डॉलर बढ़ गई.

बफ़ेट की संपतति 1 मार्च को बढ़ कर 79.60 अरब डॉलर तक पंहुच गई थी. पर बाद में उसकी क़ीमत 4.70 अरब डॉलर घट गई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)