अमेज़न ने तिरंगे वाले डोरमैट हटाए

.

इमेज स्रोत, TWITTER

इमेज कैप्शन, अमेज़न ने अब अपनी वेबसाइट से तिरंगे वाले पाँवदान को हटा लिया है

भारतीय झंडों वाला पाँवदान बेचने पर भारत के सख़्त विरोध के बाद ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने अपनी वेबसाइट से इन आपत्तिजनक डोरमैट्स को हटा लिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अमरीका में सिएटल स्थित अमेज़न मुख्यालय के एक प्रवक्ता ने वॉशिंगटन पोस्ट को बताया कि अब उनकी वेबसाइट पर ये सामान उपलब्ध नहीं है.

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेज़न की कनाडा स्थित वेबसाइट पर भारतीय राष्ट्रध्वज वाले डोरमैट्स के बेचे जाने पर सख़्त एतराज़ जताते हुए अमेज़न से तत्काल इसपर रोक लगाने और बिना शर्त माफ़ी माँगने के लिए कहा था.

सुषमा स्वराज के ट्वीट

इमेज स्रोत, TWITTER

इमेज कैप्शन, सुषमा स्वराज ने शिकायत के बाद ट्विटर पर अमेज़न को धमकी दी थी

उन्होंने साथ ही चेतावनी दी थी कि ऐसा नहीं करने पर अमेज़न के किसी भी अधिकारी को भारतीय वीज़ा नहीं दिया जाएगा और जिन्हें दिया गया है उनका वीज़ा रद्द कर दिया जाएगा.

हालाँकि अमेज़न ने अभी तक इस घटना के लिए माफ़ी नहीं माँगी है.

वाशिंगटन पोस्ट ने इस घटना के बारे में लिखा है,"उनके ट्वीट से ये विरोध एक कूटनीतिक विवाद में बदल सकता है."

अमेज़न के संस्थापक और सीईओ जेफ़री पी बेज़ोस वाशिंगटन पोस्ट के भी मालिक हैं.

पीटीआई के अनुसार अमेज़न ने अपनी कनाडा की वेबसाइट से इन आपत्तिजनक डोरमैट्स को हटा लिया है मगर वहाँ अभी भी अमरीका और ब्रिटेन के झंडों वाले पाँवदान बिक रहे हैं.

ऑनलाइन सामान बेचने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेजन पर तिरंगे वाले डोरमैट की बिक्री को लेकर एक ट्विटर यूज़र अतुल भोबे ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से शिकायत की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)