महिला 'चिल्लाई' नहीं, रेप केस खारिज

इटली की एक अदालत ने यौन उत्पीड़न के एक मामले में अभियुक्त को इस आधार पर बरी कर दिया कि घटना के समय महिला ज़ोर से चिल्लाई नहीं थी.

पिछले महीने सुनाई गए इस फ़ैसले के बाद इटली में लोगों ने गुस्सा जताया है और अब इटली के न्याय मंत्री ने कहा है कि वह मामले की जांच करेंगे.

तूरिन की एक अदालत ने पिछले महीने कहा था कि महिला का कथित हमलावर (जो उनके सहकर्मी थे) को 'एनफ़' (बहुत हुआ) कहना यह साबित करने के लिए मज़बूत प्रतिक्रिया नहीं थी कि उसका यौन उत्पीड़न किया गया.

ख़बरों में कहा गया है कि इस फ़ैसले के बाद महिला को मानहानि के मुक़दमे का सामना करना पड़ रहा है.

इस फ़ैसले ने इटली में बड़ा विवाद पैदा कर दिया है.

न्याय मंत्री एंद्रिया ओरलांडो ने अपने मंत्रालय के इंस्पेक्टरों को 2011 के इस मामले की छानबीन करने को कहा है.

एक स्थानीय अख़बार के मुताबिक़ कथित पीड़िता तूरीन के एक अस्पताल में काम करती थी. उनका आरोप है कि अभियुक्त ने सेक्स के लिए दबाव डाला. महिला का आरोप है कि अभियुक्त ने कहा कि अगर उसने सहयोग नहीं किया तो वह उसको काम दिलाना बंद कर देगा.

जब उनसे अदालत में पूछा गया कि इसका उन्होंने कड़ाई से विरोध क्यों नहीं किया तो उन्होंने कहा, '' कई बार ना कहना ही काफी होता है. हो सकता है कि मैंने बल और हिंसा का प्रयोग नहीं किया, जिनका वास्तव में मुझे प्रयोग करना चाहिए था. वह व्यक्ति ताक़तवर था. मैं ऐसे में फ़्रीज़ हो जाती हूँ.''

मुक़दमे के दौरान महिला के वकीलों ने कहा कि पीड़ित महिला के पिता ने बचपन में ही उसका उत्पीड़न किया था.

इस मामले के अभियुक्त ने हालांकि सेक्स संबंध की बात तो स्वीकार की, लेकिन उनका कहना था कि यह सब आपसी सहमति से हुआ.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)