You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हिटलर के पूर्व नाज़ी कैंप के बाहर नग्न प्रदर्शन
पूर्व नाज़ी कैंप की जगह बने ऑत्स्विज़ संग्रहालय के बाहर नग्न प्रदर्शन करने वाले 11 लोगों को पोलैंड की पुलिस ने हिरासत में लिया है.
संग्रहालय के बयान में कहा गया है कि कुछ लोगों ने एक भेड़ को मार डाला, अपने कपड़े उतार दिए और खुद को एक चेन से बांध लिया.
यह घटना पूर्व नाज़ी कैंप के गेट के ठीक नीचे हुई जिसपर सबसे कुख्यात नारा लिखा है- 'काम आपको मुक्त करता है.'
अधिकारियों का कहना है कि इस प्रदर्शन का मक़सद अभी साफ नहीं हो पाया है.
प्रदर्शन के दौरान कार पार्किंग में पटाख़े भी छोड़े गए.
हालांकि तत्काल हरक़त में आए सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और कपड़े पहनाए. यह जगह दक्षिणी शहर ओशवियेनसीम में स्थित है और इसे लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.
प्रदर्शनकारियों की उम्र 20 से 27 के बीच है.
स्थानीय पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सात आदमियों और चार महिलों में छह पोलैंड निवासी, चार बेलारूस के और एक जर्मनी का नागरिक है.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, उन्होंने घटना को फ़िल्माने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया और गेट पर एक सफेद बैनर लगा दिया जिसपर लाल रंग से 'लव' लिखा था.
बीबीसी वार्सा संवाददाता एडम ईस्टन ने कहा कि कुछ ख़बरों में कहा गया है कि यह यूक्रेन में युद्ध के ख़िलाफ़ प्रदर्शन था.
ऑत्स्विज़ संग्रहालय के बयान में कहा गया है, "ऑत्स्विज़ का प्रतीक किसी भी तरह के आयोजन में इस्तेमाल करना अस्वीकार्य है. यह जर्मन नाज़ी ऑत्स्विज़ डेथ कैंप के पीड़ितों के प्रति अपमानजनक है."
इस कैंप में नाज़ियों द्वारा क़रीब 11 लाख लोग मौत के घाट उतार दिए गए थे जिनमें 10 लाख यहूदी थे.