बर्फ़ का कहर और ज्वालामुखी की आग

इमेज स्रोत, Mark Lennihan/AP
अमरीका के पूर्वी राज्य न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, पेनसिलवेनिया में भारी बर्फ़बारी के बाद इमर्जेंसी का एलान करना पड़ा.
100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के साथ आई बर्फ़ के कारण आवाजाही प्रभावित हुई और अब इनमें से कई जगहों पर अधिकारियों ने लोगों से बाहर नहीं निकलने की सलाह जारी की है.

इमेज स्रोत, Mark Lennihan/AP
इटली में सिसली के माउन्ट एटना दुनिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है.
इसलिए ये न सिर्फ़ वैज्ञानिकों के लिए बल्कि पर्यटकों के लिए कौतूहल और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
बीबीसी की एक टीम और कुछ पर्यटक गुरुवार को ज्वालामुखी से निकली आग और लावा की चपेट में आने से मामूली रूप से घायल हो गए थे.

इमेज स्रोत, SHAILESH ANDRADE/REUTERS
भारत में 13 मार्च को होली के रंग छाए रहे.

इमेज स्रोत, ANTONIO LACERDA/EPA
ब्राज़ील की केंद्र सरकार में सुधार के प्रस्ताव के खिलाफ़ रियो डी जिनेरो में विरोध प्रदर्शन में आगज़नी भी की गई.

इमेज स्रोत, SEDAT SUNA/EPA
तुर्की और नीदरलैंड्स के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. नीदरलैंड्स ने रोटरडैम में तुर्की मूल के लोगों को संबोधित करने से तुर्की के दो मंत्रियों को रोका था.
तुर्की के राष्ट्रपति रैचेप तैयप अर्दोआन ने कहा है कि नीदरलैंड्स को इसकी कीमत चुकानी होगी.
तुर्की के राष्ट्रपति की शक्तियों में बढ़ोतरी के सवाल पर वहां जनमत संग्रह होने वाला है और इससे पहले रोटरडैम में इन रैलियों का आयोजन हुआ. इस्तांबुल में नीदरलैंड्स के कॉन्सुलेट के बाहर अर्दोआन के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया.

इमेज स्रोत, Leon Neal/Getty Images
इस संग्राहल का दो करोड़ 40 लाख पाउन्ड की लागत से पुनरुद्धार किया गया है.

इमेज स्रोत, David Ramos/Getty images
उन्होंने एफ़आईएस स्नोबोर्डिंग और फ्रीस्टाइल स्कींग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया.

इमेज स्रोत, Dan Kitwood/Getty Images
फारस में यहूदियों को मिटाने से 'एस्थर' नाम की एक यहूदी युवती से बचाया था, ये पर्व इसी की याद में मनाया जाता है.
12 मार्च को ये पर्व लंदन में भी मनाया गया.

इमेज स्रोत, MARK BLINCH/REUTERS
कनाडा के टूगेदर प्रोजेक्ट के तहत रॉयल कैनेडियन कर्लिंग क्लब ने इस खेल का आयोजन किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












