रेल लाइन पर फ़ोटोशूट कराती प्रेग्नेंट मॉडल की मौत

अमरीकी मॉडल फ़्रेज़ानिया थॉम्पसन

इमेज स्रोत, FACEBOOK/FREDZANIA THOMPSON

इमेज कैप्शन, फ़्रेज़ानिया थॉम्पसन उभरती हुई मॉडल थीं

अमरीका के टेक्सस में एक मॉडल रेलवे लाइन पर फ़ोटो शूट की कोशिश में हादसे का शिकार होकर मारी गई.

19 साल की फ़्रेज़ानिया थॉम्पसन नेवासोटा में रेलवे लाइन पर फ़ोटो खिंचवा रही थी कि ट्रेन आ गई और वे उसकी चपेट में आ गईं.

अमरीकी मॉडल फ़्रेज़ानिया थॉम्पसन

इमेज स्रोत, FACEBOOK/FREDZANIA THOMPSON

इमेज कैप्शन, फ़्रेज़ानिया एक ट्रेन से उतर दूसरी लाइन पर फ़ोटो खिंचवाने लगीं कि ट्रेन आ गई

रेलवे लाइन पर खड़ी उनकी यह अंतिम तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक़, फ़्रेज़ानिया हादसे के वक़्त गर्भवती थीं. वे एक ट्रेन से उतर कर रेलवे लाइन पर फ़ोटो खिंचवा रही थी कि दूसरी ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया.

उनकी मां हैकेमी स्टीवेन्सन ने स्थानीय अख़बार 'द ईगल' से कहा कि यह फ़्रेज़ानिया का पहला फ़ोटो शूट था और वे निश्चित तौर पर यही काम करना चाहती थीं.

नेवासेटो पुलिस के चीफ़ लीथ ने न्यूज़बीट को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पर अब तक ऐसा नहीं लगा है कि इसमें कोई आपराधिक मामला जुड़ा हुआ है.

अमरीकी मॉडल फ़्रेज़ानिया थॉम्पसन

इमेज स्रोत, FACEBOOK/FREDZANIA THOMPSON

इमेज कैप्शन, मां का कहना है कि फ़्रेज़ानिया थॉम्पसन मॉडल ही बनना चाहती थीं

दूसरी ओर, जिस ट्रेन से फ़्रेज़ानिया कुचली गईं उसे चलाने वाली कंपनी यूनियन पैसिफ़िक के प्रवक्ता जेफ़ डी ग्राफ़ ने सफ़ाई दी है.

उन्होंने कहा, "हमने रेल लाइन पर कोई फ़ोटो शूट होते नहीं देखा. ट्रेन के नज़दीक आने पर चालक दल के लोगों ने फ़ोटोग्राफ़र और दूसरे लोगों को लाइन पर देखा, उन्हें चेतावनी दी और ट्रेन रोकने की कोशिश भी की."

अमरीका के संघीय रेल प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक़, बीते साल रेल लाइन पर हादसे का शिकार होकर 813 लोगों की मौत हुई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)