नदी को इंसान जैसे क़ानूनी अधिकार

इमेज स्रोत, Getty Images
न्यूज़ीलैंड की एक नदी दुनिया की ऐसी पहली नदी बन गई है जिसे किसी इंसान की तरह क़ानूनी अधिकार दिए जा रहे हैं.
न्यूज़ीलैंड की संसद ने एक विधेयक पारित किया है जिसमें व्हांगानुई नदी का अस्तित्व किसी जीवित इंसान की तरह माना गया है.
न्यूज़ीलैंड का माओरी समुदाय इस नदी का बड़ा सम्मान करता है और अब दो प्रतिनिधि इस नदी के हितों का प्रतिनिधित्व करेंगे.
माओरी समुदाय बीते लगभग 160 से अधिक वर्ष से अपनी इस नदी को मान्यता दिलाने के लिए संघर्ष कर रहा था. व्हांगानुई, न्यूज़ीलैंड की तीसरी बड़ी नदी है
मामले से जुड़े न्यूज़ीलैंड के एक मंत्री क्रिस फिनल्सन का कहना है, ''मैं जानता हूं कि कुछ लोगों को ये बात अजीब लगेगी कि एक नदी को इस तरह का दर्जा दिया गया है, लेकिन पारिवारिक भरोसा और संबद्ध समाज के लिए इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है.''
माओरी समुदाय के एक नुमाइंदे सांसद एंड्रियन रुराव्हे का कहना है, ''अपने संपूर्ण अस्तित्व में ये नदी उन लोगों के बेहद महत्वपूर्ण है जो नदी पर निर्भर हैं.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












