हवाई अड्डे पर 'फ़िल्मी स्टाइल' में लूट

इमेज स्रोत, Getty Images
पुलिस की पोशाक पहने लुटेरों ने दक्षिण अफ़्रीका के जोहानेसबर्ग हवाई अड्डे पर एक कंपनी के लाखों डॉलर लूट लिए.
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के जिस इलाक़े में बाहर का कोई आदमी नहीं जा सकता, वहां ये लोग बग़ैर किसी रोक टोक के पंहुच गए.
वे किसी हथियार का इस्तेमाल किए बग़ैर नकदी से भरे कंटेनर उठाकर बाहर निकल गए जिनमें अलग-अलग देशों की मुद्राएँ भरी थीं.
हवाई अड्डा चलाने वाली कंपनी ने एक बयान में कहा, "ना गोलियां चलीं और ना कोई घायल हुआ. लुटेरे भाग गए."
दक्षिण अफ़्रीकी पत्रकार ग्रेम हॉस्किन ने बीबीसी से कहा कि "इसे देख कर ऐसा लगता है मानो यह किसी हॉलीवुड फ़िल्म की पटकथा हो."
एक वेबसाइट टाइम्सलाइव ने ख़बर दी है कि लुटेरे जिस गाड़ी में बैठे थे उसपर 'पुलिस' लिखा था और उन्होंने हवाई अड्डे पर कीमती कंटेनरों की सुरक्षा करनेवाली एक निजी सिक्योरिटी एजेंसी के गार्डों को भी रोका.
हवाई अड्डे का कामकाज सामान्य रहा और किसी भी यात्री पर लूट का कोई असर नहीं पड़ा.












