मलेशियाई नागरिकों के उत्तर कोरिया छोड़ने पर रोक

इमेज स्रोत, TOSHIFUMI KITAMURA/ED JONES/AFP/Getty Images
उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग-नम की हत्या का मामला उत्तर कोरिया और मलेशिया के बीच गले की फांस बन गया है.
दोनों देशों के कूटनीतिक झगड़े में उस वक्त एक नया मोड़ आ गया जब उत्तर कोरिया ने अपने यहां मौजूद मलेशियाई लोगों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी.
जवाब में मलेशिया ने भी उत्तर कोरियाई दूतावास के लोगों को देश न छोड़ने के लिए कहा है. मलेशिया की दलील है, 'ऐसा किए जाने की ज़रूरत' है.
इस विवाद की शुरुआत पिछले महीने उस वक्त हुई जब किम जोंग-उन के सौतेले भाई किम जोंग-नम की हत्या की मलेशिया में जांच से उत्तर कोरिया भड़क गया.
हालांकि मलेशिया ने इस हत्या के लिए उत्तर कोरिया की सरकार को सीधे तौर पर ज़िम्मेदार नहीं ठहराया, लेकिन शक की सुई हर तरफ़ से प्योंगयांग की तरफ़ जा रही थी.
लेकिन उत्तर कोरिया ने इन आरोपों को ज़ोरदार तरीके से ख़ारिज किया और मलेशिया पर ठीक से जांच न करने का आरोप लगाया.














