उत्तर कोरिया के राजूदत को 48 घंटे में मलेशिया छोड़ने का आदेश
मलेशिया का कहना है कि उसने उत्तर कोरिया के राजदूत को देश से निकल जाने को कहा है.
विदेश मंत्रालय का कहना है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई किम जोंग-नम की हत्या पर वहां के राजदूत को देश से निकाला जा रहा है.
राजदूत कांग चोल से कहा गया है कि वे 48 घंटे के अंदर मलेशिया छोड़ कर चले जाएं.

इमेज स्रोत, AFP
उत्तर कोरिया के राजदूत ने कहा था कि उनका देश इस मामले की जांच को लेकर मलेशिया पर भरोसा नहीं कर सकता. इसके बाद मलेशिया ने यह क़दम उठाया.
मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर के हवाई अड्डे पर दो महिलाओं ने किम जोंग-नम को जहर देकर मार डाला था. जांच से पता चला कि वह जहर नर्व एजेंट वीएक्स था.
कांग इस मुद्दे पर मलेशिया की आलोचना करने में लगे थे. उन्होंने कहा था कि हत्या की जांच का 'राजनीतीकरण' कर दिया गया है और इसमें हस्तक्षेप किया जा रहा है.
मलेशिया के विदेश मंत्री अनीफ़ह अमन ने राजदूत को 'अवांछित व्यक्ति' घोषित कर दिया और कहा कि उनके देश ने उनसे माफ़ी मांगने को कहा, पर राजदूत ने माफ़ी नहीं मांगी.












